भवनों के साथ सभी नर्मिाण कार्य जून माह तक पूरा करने के निर्देश
लखीसराय और किऊल स्टेशन का निरीक्षण करते हुए दानापुर जोन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने भवन निर्माण और यात्री सुविधाओं पर ध्यान दिया। उन्होंने भवन में सुधार के निर्देश दिए और निर्माण कार्य की गति बढ़ाने...

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल और लखीसराय स्टेशन का निरक्षिण दानापुर जोन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने गुरुवार को किया। दानापुर डीआरएम के रूप में जयंत कुमार चौधरी सबसे पहले लखीसराय स्टेशन पहुंचे। दक्षिण और पार्किंग के समीप बना रहे भवन का निरीक्षण किया। भवन में वह बारीकी से निरीक्षण करते हुए भवन में कर्मियों को जल्द से जल्द दूर करने के साथ-साथ जून महीने तक हर हाल में भवन नर्मिाण करने का नर्दिेश दिया। इस दौरान डीआरएम ने कहा कि भवन में जो सीलिंग लगाया गया है वह लो क्वालिटी का लग रहा है सुधार करें और सभी जगह ग्राइंडिंग मशीन से चिकना करने के बाद जांच के उपरांत ही पेंटिंग का कार्य शुरू करेंगे। इसके साथ ही कई बिंदुओं पर दिशा नर्दिेश दिए। इसके साथ ही भवन से स्टेशन तक आवागमन और बना रहे ओवर ब्रिज की भी कई बिंदुओं पर दिशा नर्दिेश दिया। उसके बाद किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर उतरे और जांच की। डीआरएम की आगमन की सूचना पर किऊल स्टेशन और रेलकर्मी अपडेट थे। दोपहर 12 बजे के आस पास स्पेशल गरुड़ से किऊल पहुंचे। डीआरएम ने लगभग 15 मिनट तक लखीसराय का जाँच उपरांत किऊल स्टेशन का निरीक्षण किया। एफओबी से होते हुए उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 को देखा। फिर प्लेटफॉर्म 1 और 2 की तरफ गए। जानकारी के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर एवं सहायक डिविजनल इंजीनियर की खोज की। वहां नर्मिाण के बारे में बताने के लिए कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। फिर उन्होंने डिविजनल इंजीनियर से इस बारे में पूछा। वह भी नर्मिाण के बारे में नहीं बता सके। इस दौरान पुल पर के अलावे सभी जगह टिकट की जांच की जा रही थी।
सुविधाओं का हाल देखा: निरीक्षण के दौरान किऊल प्लेटफार्म पर यात्री शेड, पानी पीने की व्यवस्था सहित कई बन्दिुओं पर गहनता पूर्वक जानकारी लिया। किऊल पहुंचे डीआरएम ने यात्री सुविधाओं को परखा। मौके पर आरपीएफ, जीआरपी पुलिस जवान के अलावे एसएम सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।