जिले के 48 महाविद्यालयों में विश्वविद्यालयी परीक्षा शुरू
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर से जुड़े महाविद्यालयों में समेस्टर की परीक्षा गुरूवार

महराजगंज, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर से जुड़े महाविद्यालयों में समेस्टर की परीक्षा गुरूवार से शुरू हो गई है। जनपद के 48 महाविद्यालयों में परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हो रही है। पहले दिन की परीक्षा सकुशल पूरी हुई।
परीक्षा तीन पालियों में हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह सात बजे से नौ बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा 11 बजे से एक बजे तक व तीसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक हो रही है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महा विद्यालय धनेवा धनेई में पहली पाली में कामर्श तृतीय के छठवें समेस्टर की एकाउंटिंग फर्म मैनेजर की परीक्षा हुई।
प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय पर परीक्षा सकुशल नकल विहीन चल रही है। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में तीसरी पाली में परीक्षा हुई। यहां बीए द्वितीय वर्ष चौथे समेस्टर की परीक्षा हुई। यहां 17 परीक्षार्थियों में सभी ने परीक्षा दी। प्राचार्य अजय कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है।
यूनिवर्सिटी ऑनलाइल कर रहा मानीटरिंग:
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की परीक्षा में सचल दल नहीं बनाया गया है। इसकी जगह विश्वविद्यालय की टीम मानीटरिंग कर रही है। सभी विद्यालयों को विश्वविद्यालय से ऑनलाइन जोड़ा गया है। विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर कक्षा की हर गतिविधि देखा जा रहा है।
कालेज पर तैनात रही पुलिस:
परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। पहला दिन होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति नहीं रही। परीक्षा शुरू होने से पहले मुख्य गेट पर सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। परीक्षा केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।