Fire Service Week Awareness and Rescue Drills Held in Farbisganj अग्निशमन विभाग द्वारा लैडर ड्रिल, होज ड्रिल एवं रेस्क्यू ड्रिल का आयोजन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFire Service Week Awareness and Rescue Drills Held in Farbisganj

अग्निशमन विभाग द्वारा लैडर ड्रिल, होज ड्रिल एवं रेस्क्यू ड्रिल का आयोजन

फारबिसगंज में अग्निशमालय विभाग द्वारा अग्निशामक सेवा सप्ताह के चौथे दिन प्रखंड मुख्यालय में लैडर ड्रिल, होज ड्रिल और रेस्क्यू ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को आग से निपटने की जानकारी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 18 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन विभाग द्वारा लैडर ड्रिल, होज ड्रिल एवं रेस्क्यू ड्रिल का आयोजन

सेवा सप्ताह के चौथे दिन प्रखंड मुख्यालय में लोगों को किया जागरूक फारबिसगंज, एक संवाददाता।

अग्निशमालय विभाग, फारबिसगंज के अंतर्गत जारी अग्निशमन सेवा सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को अग्निशमालय फारबिसगंज द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में लैडर ड्रिल,होज ड्रिल एवं रेस्क्यू ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद के नेतृत्व में फायरमैन विक्रम कुमार, विवेक कुमार गुप्ता एवं गीता कुमारी के द्वारा विशेष रेस्क्यू कर लेडर से कैजुअल्टी को उतारा गया। इस मौके पर आग लगने पर उसपर कैसे काबू पाया जा सके को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया। इस मौके परफायरमैन अमित कुमार,अक्षय कुमार,विजेंद्र कुमार,आर्यन राज आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।