Mathura Municipal Corporation Removes 35 Illegal Kiosks and Hoardings नया बस स्टैंड भूतेश्वर तक 35 अवैध होर्डिंग हटाए, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMathura Municipal Corporation Removes 35 Illegal Kiosks and Hoardings

नया बस स्टैंड भूतेश्वर तक 35 अवैध होर्डिंग हटाए

Mathura News - मथुरा नगर निगम ने गुरुवार को अवैध रूप से लगे 35 क्योस्क और होर्डिंग को हटाने के लिए अभियान चलाया। नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देश पर, प्रवर्तन दल और राजस्व विभाग ने स्टेट बैंक चैराहे से भूतेश्वर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 18 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
नया बस स्टैंड भूतेश्वर तक 35 अवैध होर्डिंग हटाए

मथुरा, महानगर में अवैध रूप से लगे क्योस्क बोर्ड और होर्डिंग को हटाने के लिए नगर निगम मथुरा-वृंदावन की टीम ने गुरुवार को अभियान चलाते हुए 35 छोटे-बड़े क्योस्क और होर्डिंग हटाए। ये होर्डिंग नगर निगम की अनुमति के बगैर लगाए गए थे, जिससे महानगर की सुंदरता पर भी विपरीत असर पड़ रहा था। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध क्योस्क व होर्डिंग को हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश हैं। गुरुवार को उनके निर्देश पर प्रवर्तन दल व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने स्टेट बैंक चैराहे से भूतेश्वर तिराहे तक अवैध क्योस्क बोर्ड/होर्डिग्ंस हटाने का अभियान चलाया। अभियान के तहत इन मार्गों पर 35 छोटे-बड़े होर्डिंग हटाए गए। अभियान के दौरान कर अधीक्षक व राजस्व विभाग के शंकर लाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।