पीएम श्री विद्यालय 2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा में बालक छात्राओं के नामांकन का संकट टला
पीएम श्री विद्यालय 2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा में बालक छात्राओं के नामांकन का संकट टला पीएम श्री विद्यालय 2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा में बालक छ

झाझा, नगर संवाददाता पीएम श्री विद्यालय 2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा में बालक छात्रों के नामांकन का संकट टल गया है। बिहार सरकार शिक्षा विभाग पटना की अधिसूचना संचिका संख्या 11/ वि 11-11/2019 380/ पटना दिनांक 17 फरवरी 2024 के अंतर्गत शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अपर सचिव सुनील कुमार के हस्ताक्षर से जारी निर्देश के विपरीत आदर्श मध्य विद्यालय झाझा के वर्ग 6-8 के छात्र - छात्राओं के इस बालिका विद्यालय में संविलियन से झाझा के बुद्धिजीवी काफी आक्त्रोशित थे। पीएम श्री विद्यालय के रूप में 2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा,जमुई के चयनोपरांत आदर्श मध्य विद्यालय झाझा के वर्ग 6-8 के छात्र - छात्राओं के संविलियन ने विद्यालय के समक्ष मुख्यत: बालिकाओं की एकमात्र उत्कृष्ट संस्थान को अनेक संकटों में डाल दिया था बालिका उच्च विद्यालय झाझा में जहां 1600 से 2000 छात्राओं का नामांकन वर्ग नवीं से 12वीं में पूर्व से ही है वहां आदर्श मध्य विद्यालय के 500 छात्र- छात्राओं का संविलियन विकट समस्या उत्पन्न कर सकता था। पूर्व से ही संसाधनों के अभाव झेलती इस विद्यालय में अतिरिक्त भार से कमरों की समस्या, खेल मैदान की समस्या आदि ने बालिकाओं की पढ़ाई को पूरी तरह प्रभावित करने वाली थी। बालिकाओं के साथ बालक वर्ग को जोड़ कर बालिका विद्यालय के अस्तित्व एवं वातावरण को भी संकट में डाल रखा था। इससे समाज के सभी वर्ग असंतुष्ट थे। ऐसे में समाज के प्रबुद्ध लोगों, समाजसेवियों,अभिभावकों, जन-प्रतिनिधियों, विद्यालय परिवार के विरोध, पत्र -व्यवहार,मेल इत्यादि के माध्यम से अपना विरोध प्रगट करते रहे हिंदुस्तान अखवार ने इस मुद्दे और विसंगति को कई बार प्रकाशित किया गया।
इसका परिणाम अत्यंत सुखद हुआ। निदेशक माध्यमिक शिक्षा पटना के पत्रांक 11/वि 11 - 11/2019 1137 दिनांक 16/04/2025 द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश और पत्र जारी किया गया जिसके माध्यम से आदेश दिया गया कि पीएम श्री कन्या/ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में केवल बालिकाओं का ही नामांकन किया जाए। पत्र के निर्गत होते बालिका विद्यालय झाझा की सभी छात्राएँ एवं उनके अभिभावकों के साथ समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों मेँ ख़ुशी की लहर है। साथ ही वे अपना आभार प्रकट कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।