SP Conducts Surprise Inspection at Alamnagar Police Station Amid Murder Investigation एसपी ने किया आलमनगर थाना का औचक निरीक्षण, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSP Conducts Surprise Inspection at Alamnagar Police Station Amid Murder Investigation

एसपी ने किया आलमनगर थाना का औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने आलमनगर थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हत्या के मामले में जानकारी ली और थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिए। 18 मार्च को रंजीत कुमार सिंह के पुत्र करण कुमार की हत्या हुई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 18 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
एसपी ने किया आलमनगर थाना का औचक निरीक्षण

एसपी ने किया आलमनगर थाना का औचक निरीक्षण आलमनगर एक संवाददाता

पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार की दोपहर आलमनगर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के अलावा एसपी संदीप सिंह ने अचानक थाना पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच किया। इसके अलावा कई कांडों में संबंधित पुलिस पदाधिकारी से पुछताछ कर जानकारी लिया। निरीक्षण उपरांत एसपी ने बीते 18 मार्च की रात उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बैजनाथपुर गांव के रंजीत कुमार सिंह के पुत्र करण कुमार सिंह (23) की हत्या मामले में स्थल निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मालूम हो कि ससुराल वालों ने करण की हत्या कर आलमनगर-नौगछिया बासा-कुंजौड़ी सड़क में नौगछिया नहर के पास सड़क व राजाजी पोखर किनारे शव को फेंक दिया था। जिसमें करण के पिता ने थाना में आवेदन देकर मृतक की पत्नी, सास सहित नौ रिस्तेदार और सहयोगियों पर के दर्ज कराया था। पत्नी व सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन अभी भी इस हत्या मामले में सात नामजद व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। देखना है हत्यारे को पुलिस कब तक अपने गिरफ्त में ले पाती है। मृतक के परिजन हत्या में शामिल अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के आस में बैठे हैं। परिजनों ने हत्या मामले में इंसाफ के पुलिस से अपेक्षा रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।