Fire Breaks Out in Meerut Furniture Shops Quick Response Averts Major Disaster फर्नीचर की दो दुकानों में भीषण आग, लाखों का नुकसान, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFire Breaks Out in Meerut Furniture Shops Quick Response Averts Major Disaster

फर्नीचर की दो दुकानों में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Meerut News - मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म इलाके में बुधवार आधी रात को फर्नीचर की दो दुकानों में आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आग की शुरुआत दुकान के बाहर पड़े लकड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 18 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
फर्नीचर की दो दुकानों में भीषण आग, लाखों का नुकसान

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म इलाके में बुधवार आधी रात को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां फर्नीचर की दो दुकानों में भीषण आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जैदी फार्म इलाके में लकड़ी का फर्नीचर व चौखट बनाने वाली कई दुकानें हैं। बुधवार आधी रात दो दुकानों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। राहगीरों ने शोर मचा दिया। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। एक दुकान अखलाक सैफी तो दूसरी हाजी फजलु रहमान की बताई गई। दमकल की एक के बाद एक चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दुकान के मालिक भी पहुंच गए। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बताया जाता है कि आग दुकान के बाहर पड़े लकड़ी के सामान में लगी थी जो पहले दुकान के भीतर और फिर प्रथम तल तक पहुंच गई।

-------------------------------------------

सागौन की लकड़ी अन्य की तुलना में ज्यादा ज्वलनशील होती है। इसी कारण कुछ ही देर में आग फैल गई। मौके से एक बिजली का बोर्ड मिला है। संभवत: आग इसी बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी होगी। अगर थोड़ी देर और हो जाती तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।

- आरके सिंह, फायर स्टेशन ऑफिसर, पुलिस लाइन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।