Pink Buses in Bihar Women Drivers and Conductors to Enhance Transportation पिंक बसों का संचालन करेगी महिलाओं की टीम , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPink Buses in Bihar Women Drivers and Conductors to Enhance Transportation

पिंक बसों का संचालन करेगी महिलाओं की टीम

ड्राइवर, कंडक्टर भी बसों में होगी सिर्फ महिला 250 महिला ड्राइवर, कंडक्टरों की होगी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
पिंक बसों का संचालन करेगी महिलाओं की टीम

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पिंक बसों का संचालन महिलाओं की टीम करेगी। इसको लेकर रूपरेखा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने तैयार कर ली है। महिला चालक और कंडक्टरों की बहाली का रास्ता भी साफ हो गया है। इस मामले को लेकर विभाग ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बीएसआरटीसी द्वारा भागलपुर सहित 6 परिवहन प्रमंडल में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू की जानी है। इसे महिला ड्राइवर चलाएंगी। साथ इसमें कंडक्टर भी महिला होगी। राज्य स्तर पर पिंक बस चलाने के लिए 250 महिला चालकों और महिला कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। साथ ही साथ महिला चालक के पास हैवी मोटर व्हीकल चलाने का लाइसेंस भी मौजूद होना चाहिए। इसके अलावा 3 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा महिला चालक और कंडक्टर को प्रशिक्षण की भी सुविधा आने वाले समय में दी जाएगी। इसके अलावा श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा निर्धारित किया हुआ मानदेय के साथ-साथ कार्य स्थल पर सुरक्षित और सहयोगी वातावरण भी मुहैया कराया जाएगा। पिंक बसों के संचालन से महिलाओं को आवागमन करने में सहूलियतें होगीं। इसका सीधा लाभ महिला उठा सकेगी। पिंक बसों के संचालन से कामकाजी और स्कूल कॉलेज जाने वाली छात्रा को सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।