रविता ने पति का मुंह दबाया, अमरदीप ने घोट दिया गला
Meerut News - मेरठ में रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति अमित की हत्या कर दी। 12 अप्रैल की रात, रविता ने अमित को नींद की दवा दी और फिर उसके गले को दबाकर हत्या कर दी। शव के पास सांप रखकर यह दिखाने की कोशिश की गई...

मेरठ। मुस्कान की तरह रविता ने भी अवैध संबंध में अपने सुहाग का कत्ल कर दिया। अपने तीन मासूम बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया और अब खुद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई। पुलिस पूछताछ में रविता और उसके प्रेमी अमरदीप की बर्बरता का खुलासा हुआ है। अमित को 12 अप्रैल की रात रविता ने खाने में नींद की दवा दी, इसके बाद देर रात अमरदीप को अपने घर बुलाया। अमरदीप अपने साथ एक पोटली में सांप लेकर आया था। रविता ने अमित का मुंह दबा लिया और अमरदीप ने गला दबाकर हत्या कर दी। पोटली से सांप निकालकर अमित के बराबर में रखकर ऊपर से कंबल ढक दिया, ताकि सुबह के समय सर्पदंश से मौत होने की बात फैलाई जा सके।
अमित की हत्या में पुलिस ने पत्नी रविता और गांव निवासी प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। रविता ने पुलिस को बताया 12 अप्रैल की रात अमित को खाने में नींद की दवा दी थी। इसके बाद देररात करीब साढ़े दस बजे रविता ने अमरदीप को कॉल कर घर आने को कहा। अमरदीप पहले ही तैयार था और तुरंत रविता के घर पहुंच गया। यहां दोनों ने पहले सांप से कटवाने और हत्या की प्लानिंग की। आशंका थी कि कहीं अमित जाग न जाए। ऐसे में दोनों ने गला दबाकर हत्या करने की ठान ली। इसके बाद अमरजीत ने अमित का गला दबा दिया और मुंह से आवाज न निकले, इसके लिए रविता ने अमित का मुंह दबा लिया। कुछ देर छटपटाने के बाद अमित का दम घुट गया। इसके बाद पोटली से सांप निकालकर अमित की चारपाई पर हाथ के नीचे दबा दिया। सांप कहीं ओर न निकल जाए, इसके लिए अमित के ऊपर कंबल डालकर उसे चारों तरफ से ऐसे दबा दिया, जैसे कोई आदमी सोते हुए मुंह के ऊपर और पैरों के नीचे तक चादर दबा लेता है। एसपी देहात ने बताया अमित की हत्या के बाद अमरदीप अपने घर चला गया, जबकि रविता बच्चों के कमरे में जाकर सो गई।
सुबह बेटे को भेजा अमित के पास
रविता ने साजिश के तहत सुबह बेटे अनिकेत को अमित के पास भेजा। कहा कि चाय पीने के लिए पापा को बुला लाओ। इसके बाद अनिकेत ने अमित के पास जाकर जगाने का प्रयास किया। फिर चादर ऊपर से हटाकर देखा तो अमित के हाथ और कमर के पास एक सांप नीचे दबा दिखा। अनिकेत की चीख निकल गई और तुरंत अपनी दादी को इसकी जानकारी दी। सांप के काटने से अमित की मौत का हल्ला मच गया। कुछ समय के लिए रविता और अमरदीप को लगा उनकी प्लानिंग कामयाब हो गई है।
रविता बोली, पति ने ही अमरदीप से मिलवाया था
बहसूमा। पति की हत्या के बाद रविता को जरा भी अफसोस नहीं है कि उसने पति को मौत के घाट उतार दिया है। रविता पुलिस और अमित के परिवार के लोगों को गुमराह करने के लिए बार-बार यह आरोप लगा रही है कि उसके पति अमित ने ही अपने दोस्त अमरदीप से उसे मिलवाया था। रविता ने बताया कि अमरदीप और उसका पति टाइल लगाने का काम करते थे। अमरदीप जब उससे मिलने लगा तो अमित इसका विरोध करने लगा। आए दिन वह उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करता था।
रविता-अमरदीप बोले, अमित को न मारते तो वह कर सकता था हत्या
रविता ने बताया कि उसने पति अमित के हाथ पकड़े थे। प्रेमी अमरदीप ने उसका गला दबाया था। इसके बाद उसने अमित के पास एक सांप छोड़ दिया। यह अमरदीप महमूदपुर सिखेड़ा निवासी निखिल नामक सपेरे से एक हजार रुपये में खरीद कर लाया था। अमरदीप भी बार-बार यही बात दोहरा रहा था कि यदि वह दोनों उसे न मारते तो अमित उनकी हत्या कर सकता था। अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने अमित की हत्या की। पिछले एक साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।