Jharkhand Provincial Marwari Conference Elections to be Reheld Due to Irregularities मारवाड़ी सम्मेलन का धनबाद में फिर से होगा चुनाव, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Provincial Marwari Conference Elections to be Reheld Due to Irregularities

मारवाड़ी सम्मेलन का धनबाद में फिर से होगा चुनाव

धनबाद में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव फिर से कराया जाएगा। चुनाव में घोर अनियमितता मिलने पर यह निर्णय लिया गया है। मृत सदस्यों के नाम से वोट डालने और कई मतदाताओं द्वारा दो बार मतदान करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 18 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी सम्मेलन का धनबाद में फिर से होगा चुनाव

धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव फिर से कराया जाएगा। सम्मेलन के चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी ने अपने इस निर्णय से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल के अनुरोध पर जांचोपरांत यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव समिति को प्रथमदृष्टया धनबाद में हुए चुनाव में घोर अनियमितता मिली। वहां मृत सदस्यों के नाम से वोट पड़े। केंद्र तक नहीं पहुंचे लोगों के मत गिराए गए। कई मतदाताओं ने दो बार मतदान किए। सरावगी ने धनबाद से पीठासीन पदाधिकारी को वहां फिर से चुनाव कराने के लिए मतदान की तिथि सुझाने का निर्देशन दिया है।

इधर, इस विवाद में फोन कॉल की एंट्री हो गई है। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि प्रांत की ओर से लगातार सदस्यों को फोन आ रहे हैं। धनबाद में चुनाव को विवादास्पद बताकर व अध्यक्ष को मतदान करने से रोक कर पहले ही जिले को बदनाम कर दिया गया। अब प्रांत की ओर से लगातार सदस्यों के फोन आ रहे हैं। इससे क्षुब्ध होकर कई आजीवन सदस्यों ने सदस्यता छोड़ दी और कई सदस्यता छोड़ने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।