Villagers Protest Against Destruction of Dr Ambedkar Statue in Chithahi Narsingh आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने अज्ञात आरोपियों पर केस, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsVillagers Protest Against Destruction of Dr Ambedkar Statue in Chithahi Narsingh

आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने अज्ञात आरोपियों पर केस

Basti News - बस्ती के छितही नरसिंह गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के खिलाफ ग्रामीणों ने धरना दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पार्क की बाउंड्रीवाल बनाने की मांग की। पुलिस ने अज्ञात बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 18 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने अज्ञात आरोपियों पर केस

बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के छितही नरसिंह गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के विरूद्ध ग्रामीणों ने गुरुवार को धरना दिया। धरना स्थल पर काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने आंबेडकर पार्क की बाउंड्रीवाल करने व आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है। पुलिस को दिए गए तहरीर में हरिश्चंद्र निवासी छितही नरसिंह ने बताया कि गांव के आंबेडकर पार्क में प्रतिमा स्थापित है। 15 अप्रैल की रात 9 से 10 बजे के बीच बाइक सवार दो युवक आए और ईंट मारकर प्रतिमा को खंडित कर दिया। ईंट से प्रतिमा के कंधे वाला भाग टूट गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 298 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना जावेद खान कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर ग्रामीण गुरुवार को पार्क में टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल होने लगा। मौके पर मुंडेरवा थाने की पुलिस पहुंची। मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह भी अपने साथियों के साथ पहुंचे। मौके पर धरना दे रहे लोगों ने मांग किया कि क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हो। छितही के आंबेडकर पार्क की बाउंड्रीवाल हो। क्षतिग्रस्त प्रतिमा बदली जाए तथा मौके पर सीसीटीवी लगाया जाए। हालांकि सदर विधायक महेन्द्र यादव ने कहा कि वे विधायक निधि से बाउंड्रीवाल का निर्माण कराएंगे। साऊंघाट के ब्लॉक प्रमुख ने सीसीटीवी लगवाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।