Bahraich young man who came to meet his girlfriend at night was beaten naked petrol was poured in his private part रात में प्रेमिका से मिलने आए युवक को रस्सी से बांध नग्न कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bahraich young man who came to meet his girlfriend at night was beaten naked petrol was poured in his private part

रात में प्रेमिका से मिलने आए युवक को रस्सी से बांध नग्न कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला

  • यूपी में बहराइच के एक युवक को वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें रात में प्रेमिका से मिलने आए युवक को रस्सी से बांध नग्न कर पीटा गया है। उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर उसे चोट पहुंचाई जा रही है

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
रात में प्रेमिका से मिलने आए युवक को रस्सी से बांध नग्न कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला

बहराइच जिले में हैरान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक युवक को नग्न करके रस्सी से बांधा गया है। बैलगाड़ी में बांधकर उसे पीटा जा रहा है। प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर उसे चोट पहुंचाई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक का कसूर इतना था कि वह रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया था। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है।

दरअसल यह अमानवीय सजा देते हुए वायरल वीडियो विश्वेश्वरगंज थाने की पुलिस चौकी धनुही चौकी के साई पुरवा की बताई जा रही है। इसे चार अप्रैल का बताया जा रहा है। लड़की के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और नंगा करके रसियो में बांधकर बैलगाड़ी में बांधा। जमकर पिटाई की इससे वह लहूलुहान हो गया। प्रेमी के जख्मों पर परिजनों ने मिट्टी डाली उस पर पेट्रोल भी डाल दिया। प्राइवेट पार्ट पर भी प्रहार किया। वायरल वीडियो में युवक को कुत्ते से नोंचवाने की धमकी भी सुनाई दे रही है।

ये भी पढ़ें:महबूबा संग आपत्तिजनक हालत में था प्रेमी,घर वालों ने लड़के का काटा प्राइवेट पार्ट

इससे पहले गोरखपुर जिले में गुलरिहा में मंगलवार की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक 25 वर्षीय युवक के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी।। आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमिका के घरवाले युवक का गुप्तांग सेविंग ब्लेड से काट दिया। युवक का गुप्तांग एक चौथाई कट गया। घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है साजिश के तहत प्रेमिका से युवक को पहले घर में बुलाया गया और फिर घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। गुलरिहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।