Thrilling Third Pro Volleyball League Captivates Fans with Franchise-Based Competition सारंडा एलिफेंट और एसए टाइगर्स ने दिखाया दमखम, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsThrilling Third Pro Volleyball League Captivates Fans with Franchise-Based Competition

सारंडा एलिफेंट और एसए टाइगर्स ने दिखाया दमखम

मेघाहातुबुरु खेल मैदान में चल रहे तीसरे प्रो वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों मेघाहातुबुरु खेल मैदान में चल रहे तीसरे प्रो वॉलीबॉल लीग प्रतिय

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 18 April 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
सारंडा एलिफेंट और एसए टाइगर्स ने दिखाया दमखम

मेघाहातुबुरु खेल मैदान में चल रहे तीसरे प्रो वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों के दिलों को जीत लिया है। आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी आधारित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन बेस प्रणाली के तहत किया गया, जिससे प्रतिस्पर्धा और रोमांच कई गुना बढ़ गया। दूसरे दिन के मुकाबलों में कुल पाँच मैच खेले गए, जिसमें सारंडा एलिफेंट और एस ए टाइगर्स की टीमें सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहीं और अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। दिन की शुरुआत बेहद रोमांचक मुकाबले से हुई, जिसमें सिविल सुपर किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए माइनिंग टाइगर्स को मात दी। मैच की शुरुआत से ही सिविल की टीम ने आक्रामक रणनीति अपनाई और माइनिंग टाइगर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे मुकाबले में सारंडा एलिफेंट ने अपने अनुभव और रणनीति का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए नेट निंजास को हर मोर्चे पर पीछे छोड़ दिया। टीम के तेज और सटीक स्पाइक्स ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। तीसरे मैच में एसए टाइगर्स ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और मेकैनिकल वारियर्स को कोई मौका नहीं दिया। टीम की सर्विस और डिफेंस दोनों ही मजबूत दिखाई दिए। दिन के चौथे मुकाबले में सारंडा एलिफेंट ने दोबारा मैदान में उतरते हुए सिविल सुपर किंग्स को सीधे सेटों में पराजित किया। इस जीत के साथ एलिफेंट ने अपने अगले दौर का टिकट लगभग पक्का कर लिया। दिन का अंतिम मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा, जहाँ एस ए टाइगर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए माइनिंग टाइगर्स को शिकस्त दी। माइनिंग की टीम दिनभर संघर्ष करती नजर आई, लेकिन जीत से दूर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।