रंजय हत्याकांड में नंद कुमार को सफाई बयान का अंतिम मौका
झरिया के रंजय सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ मामा का सफाई बयान गुरुवार को दर्ज नहीं हो सका। अदालत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयान देने का आदेश दिया था, लेकिन बचाव...

धनबाद, प्रतिनिधि झरिया के रंजय सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ मामा का सफाई बयान गुरुवार को भी दर्ज नहीं किया जा सका। 27 मार्च को अदालत ने नंद कुमार के आवेदन को खारिज करते हुए सफाई बयान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करने का आदेश दिया था, जिस पर गुरुवार को बचाव पक्ष ने आवेदन देकर कहा कि वह इस अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे।
अदालत में बचाव पक्ष को अंतिम मौका दिया है। नंद कुमार की अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने खारिज कर दिया। 11 मार्च को नंद कुमार सिंह उर्फ मामा की ओर से अदालत में आवेदन देकर सशरीर अदालत में उपस्थित करवाने तथा बयान लेने की प्रार्थना की गई थी। इस मामले में अदालत में हर्ष सिंह का बयान दर्ज हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।