सर्राफा व्यापारियों, पेट्रोल पंप मालिकों की हुई गोष्ठी
Basti News - रूधौली में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने व्यापारियों के साथ गोष्ठी की। उन्होंने व्यापारियों को घर से दुकान ले जाते समय सुरक्षा की अपील की और संदिग्ध मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे...

रूधौली। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने थाना रुधौली क्षेत्र के समस्त स्वर्ण व्यापारियों, पेट्रोल पंप मालिकों व अन्य व्यापारियों संग गोष्ठी की। प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों द्वारा अधिक धनराशि या आभूषणों को घर से दुकान ले जाते वक्त पुलिस सुरक्षा लेने की अपील की। संदिग्ध मार्ग को चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत महादेव सिंह रोड, बखिरा रोड, डुमरियागंज रोड आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। थानाक्षेत्र के किसी परिवार के बाहर जाने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की। जिससे उनके घर की सुरक्षा की जा सके। इस दौरान ओमनाथ सोनी, अशोक सोनी, सुजीत सोनी, राधेश्याम सोनी, हरीश, घनश्याम सोनी, आशुतोष सोनी, गुलाबचंद सोनी, ओंकार नाथ सोनी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।