Tragic Death of Youth at Wedding Due to Low Hanging Electric Wire दारू के घाघरा में 11 हज़ार तार की चपेट में आने से युवक की मौत, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Death of Youth at Wedding Due to Low Hanging Electric Wire

दारू के घाघरा में 11 हज़ार तार की चपेट में आने से युवक की मौत

घाघरा में दारू थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान 22 वर्षीय शाहनवाज हुसैन की 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह छतरी लाइट लेकर चल रहा था, तभी तार के संपर्क में आ गया। परिवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 18 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
दारू के घाघरा में 11 हज़ार तार की चपेट में आने से युवक की मौत

दारू प्रतिनिधि दारू थाना क्षेत्र के घाघरा में 11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सदर प्रखंड के भेलवारा निवासी शाहनवाज हुसैन उर्फ शानू 22 वर्ष मो अब्बास के रूप में की गई है। शाहनवाज़ शादी समारोह के दौरान बुधवार की रात घाघरा गांव बारात में आया था। वह छतरी लाइट लेकर चल रहा था जहां 11 हज़ार वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई। शानू एक विद्युत सजावट टीम के साथ बारात में गया था और छतरी लाइट को थामे हुए था। जैसे ही बारात कुछ दूरी पर पहुंची, तभी एक जगह काफी नीची लटक रही हाई वोल्टेज तार छतरी से टकरा गई। देखते ही देखते शानू बुरी तरह झुलस गया। घटना रात करीब 11 बजे की है। उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल हजारीबाग लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद भेलवारा गांव में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस हृदयविदारक घटना से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। परिजनों ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही को मौत का ज़िम्मेदार ठहराते हुए उचित मुआवज़े की मांग की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बिजली का तार काफी नीचे झुका हुआ था, जिसे पहले से ही ठीक नहीं किया गया था। इस दर्दनाक हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को पल भर में ग़म में बदल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।