दारू के घाघरा में 11 हज़ार तार की चपेट में आने से युवक की मौत
घाघरा में दारू थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान 22 वर्षीय शाहनवाज हुसैन की 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वह छतरी लाइट लेकर चल रहा था, तभी तार के संपर्क में आ गया। परिवार ने...

दारू प्रतिनिधि दारू थाना क्षेत्र के घाघरा में 11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सदर प्रखंड के भेलवारा निवासी शाहनवाज हुसैन उर्फ शानू 22 वर्ष मो अब्बास के रूप में की गई है। शाहनवाज़ शादी समारोह के दौरान बुधवार की रात घाघरा गांव बारात में आया था। वह छतरी लाइट लेकर चल रहा था जहां 11 हज़ार वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई। शानू एक विद्युत सजावट टीम के साथ बारात में गया था और छतरी लाइट को थामे हुए था। जैसे ही बारात कुछ दूरी पर पहुंची, तभी एक जगह काफी नीची लटक रही हाई वोल्टेज तार छतरी से टकरा गई। देखते ही देखते शानू बुरी तरह झुलस गया। घटना रात करीब 11 बजे की है। उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल हजारीबाग लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद भेलवारा गांव में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस हृदयविदारक घटना से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। परिजनों ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही को मौत का ज़िम्मेदार ठहराते हुए उचित मुआवज़े की मांग की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बिजली का तार काफी नीचे झुका हुआ था, जिसे पहले से ही ठीक नहीं किया गया था। इस दर्दनाक हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को पल भर में ग़म में बदल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।