पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एनएन सिन्हा का निधन
भागलपुर के टीएमबीयू के आईआरपीएम विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एनएन सिन्हा का निधन हो गया। उनके निधन पर विभाग में शोकसभा आयोजित की गई, जहां उपस्थित लोगों ने मौन रखकर प्रार्थना की। प्रो. निर्मला कुमारी...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 05:09 AM

भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू के आईआरपीएम विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एनएन सिन्हा का निधन हो गया। उनके निधन पर आईआरपीएम विभाग में गुरुवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखते हुए हुतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान आईआरपीएम विभाग की अध्यक्ष प्रो. निर्मला कुमारी ने बताया कि प्रो. एनएन सिन्हा ने छत्तीसगढ़ भिलाई स्थित अपने बड़े पुत्र के आवास पर अंतिम सांस ली। प्रो. रवि प्रकाश यादव ने कहा कि पूर्व हेड के निधन से हम सभी को अत्यंत पीड़ा पहुंची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।