विश्वविद्यालय में 120 छात्र-छात्राओं को वितरित किए टेबलेट
Meerut News - चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा, योग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, गणित एवं अनुवांशिकी विभाग के 120 छात्रों को टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति...

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग, योग विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, गणित विभाग और अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के 120 छात्रों को टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने की। मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी रहे। संचालन प्रो. राकेश कुमार शर्मा, संकायाध्यक्ष शिक्षा एवं अध्यक्ष शिक्षा विभाग ने किया। प्रो. मुकेश कुमार शर्मा, प्रो. जयमाला, प्रो. जितेंद्र सिंह, प्रो. राहुल कुमार, प्रो. रमाकांत, प्रो. विजय मलिक, प्रो. अशोक कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप, डॉ. जितेन्द्र सिंह गोयल, डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. कमल शर्मा, डॉ. नवज्योति सिद्धू, सत्यम कुमार सिंह, अमरपाल, डॉ. माधव सारस्वत, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।