जालसाजों ने धोखे से की नौ लाख की ठगी
Basti News - बस्ती में साइबर थाना पुलिस ने तीन मामलों में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ितों ने लगभग 7.9 लाख रुपये गंवाए। एक मामले में मोबाइल हैक कर ओटीपी प्राप्त की गई, जबकि अन्य मामलों...

बस्ती। साइबर थाना पुलिस ने तीन मामलों में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इन तीनों मामलों में पीड़तों ने लगभग 7.9 लाख रुपये गंवा दिए। किसी का मोबाइल हैक कर ओटीपी ले लिया गया तो किसी से ऑनलाइन खरीद के नाम पर ठगा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुरानी बस्ती पुलिस ने संजीव कुमार कसौधन निवासी पुरानी बस्ती की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम ज्वाइन कराकर एडवरटाइज के नाम पर कमीशन देने की बात कही। झांसे में लेकर सात लाख 91 हजार रुपये जमा करा लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है। साइबर क्राइम थाने को दी तहरीर में अमरनाथ सिंह निवासी ने बताया कि 12 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल को हैक किया। उससे क्रेडिट कार्ड की ओटीपी प्राप्त की और धोखाधड़ी से 49230 रुपये ट्रांसफर कर लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है। साइबर थाने ने रामस्वरूप निवासी छावनी की तहरीर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामस्वरूप ने बताया कि उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाली एक कंपनी से मोबाइल खरीदने के लिए ऑर्डर किया। जालसाजों ने धोखे से उसके खाते से 50716 रुपये निकाल लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।