बिना साक्ष्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक
Varanasi News - वाराणसी में गैंगरेप मामले में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। युवती ने 12 युवकों के नाम लिए थे, लेकिन कोर्ट में केवल 9 का नाम दर्ज कराया। आरोप है कि जिनके नाम...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता गैंगरेप प्रकरण में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि मुकदमे के आधार पर 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। युवती ने 12 युवकों का नामजद किया था। कोर्ट में उसने केवल नौ के नाम दर्ज कराए। आरोप है कि कोर्ट में जिनके नाम नहीं दर्ज कराये गए, उनसे उगाही की गई है। गिरफ्तार 14 आरोपियों के परिवार से भी उगाही के प्रयास के आरोप हैं।
उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें कुछ निर्दोष हों। विवेचना के क्रम में जिनके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलेगा, उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि चूंकि इस मामले में कई अज्ञात युवक पर भी आरोप है। ज्ञापन में बताया गया है कि अज्ञात में कई परिचित युवकों का नाम भी मुकदमे में दर्ज कराने की धमकी देकर उगाही की कोशिश की जा रही है। इसलिए भी जांच जरूरी है।
पुलिस को सौंपा फुटेज, प्रदर्शन कर उठाए सवाल
आरोपियों के परिजन और सामाजिक संगठन के लोगों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर घटना वाले दिनों के वीडियो फुटेज उपलब्ध कराए। घटना पर सवाल उठाए। दावा किया कि प्रकरण में उनके परिवार के युवकों को गलत फंसाया जा रहा है। लोगों ने कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन भी किया। कहाकि युवती जिसका नाम बता रही, पुलिस उसके घर दबिश देने पहुंच जा रही। उधर, परेड कोठी स्थित एक गेस्ट हाउस संचालक से 2 लाख रुपये उगाही की भी बात सामने आई है।
लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष बदले
पुलिस आयुक्त ने लालपुर-पांडेयपुर थाने का प्रभारी राजीव कुमार सिंह को नियुक्त किया है। इसके पहले वह साइबर थाना प्रभारी थे। वहीं, लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष विवेक पाठक को इसी थाने पर तैनाती दे दी है। साइबर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।