Major Educational Reform in Kendriya Vidyalayas for Classes 4-8 Focuses on Practical Learning and Moral Values केवी में बड़ा बदलाव, कहानियां अब जिंदगी से जुड़ेंगी, व्याकरण होगा एक्टिविटी बेस्ड, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMajor Educational Reform in Kendriya Vidyalayas for Classes 4-8 Focuses on Practical Learning and Moral Values

केवी में बड़ा बदलाव, कहानियां अब जिंदगी से जुड़ेंगी, व्याकरण होगा एक्टिविटी बेस्ड

Meerut News - केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा चार, पांच, सात और आठ के छात्रों के लिए शिक्षा पद्धति में बड़ा बदलाव किया गया है। नई पाठ्यपुस्तकों में व्याकरण को व्यावहारिक तरीकों से पढ़ाया जाएगा। छात्रों का मानसिक बोझ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 18 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
केवी में बड़ा बदलाव, कहानियां अब जिंदगी से जुड़ेंगी, व्याकरण होगा एक्टिविटी बेस्ड

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा चार, पांच, सात और आठ के छात्रों के लिए शिक्षा पद्धति में बड़ा बदलाव किया है। पाठ्यक्रम को छात्रों की समझ के अनुरूप बनाया है, बल्कि व्याकरण, भाषा और नैतिक मूल्यों के विकास को केंद्र में रखकर पाठ्यपुस्तकों को नया स्वरूप दिया है। नई किताबों में छात्रों का बोझ कम किया है, लेकिन ज्ञान और समझ की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर जोर है। केंद्रीय विद्यालय पीएम श्री डोगरा लाइंस के वरिष्ठ टीजीटी शिक्षक विजय कुमार ने बताया कक्षा सात और आठ की अंग्रेज़ी पुस्तकों में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। प्रमुख बदलाव यह है अब व्याकरण को प्रैक्टिकल तरीकों से पढ़ाया जाएगा। शिक्षक कक्षा में बच्चों को उदाहरणों और गतिविधियों से समझाएंगे। बच्चों को व्यावहारिक रूप से भागीदारी करनी होगी। सभी विषयों में स्टोरी-बेस्ड कंटेंट को जोड़ा है। कहानियों को ऐसे डिजाइन किया है कि रोचक हों, पढ़ने में आसान हों और उनमें छिपे संदेश छात्रों को नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित करें। पुस्तकों में चित्रों का उपयोग करते हुए कठिन अवधारणाओं को सरल और आकर्षक बनाया है। डायग्राम इस तरह से शामिल किए हैं कि छात्रों की समझ को सहज बनाएं।

अतिरिक्त कंटेंट कम किया

इन कक्षाओं में अतिरिक्त कंटेंट को कम किया है, जिससे छात्रों का मानसिक बोझ घटे। नई पुस्तकों में रंगीन पृष्ठ व्याकरण आधारित गतिविधियों के लिए रखे हैं। इन गतिविधियों में समूह चर्चा, रोल-प्ले, मैचिंग, चित्र आधारित लेखन जैसे व्यावहारिक और रुचिकर कार्य दिए हैं। ‘फेस एंड कैच जैसे अभ्यास खंड अध्यायों के अंत में दिए हैं। इस परिवर्तन का उद्देश्य छात्रों को रटने की प्रवृत्ति से बाहर निकालना, उन्हें सोचने-समझने वाला बनाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।