नाबालिक किशोरी के अपहरण मामले में आरोपी गया जेल
बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि।

बाघमारा। खरखरी से तीन सप्ताह पूर्व एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर भगाने के आरोपी विक्की सोनी नामक युवक को मधुबन पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की शाम गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी कतरास के गुहिबांध बस स्टैंड के समीप नाबालिक किशोरी के साथ की गई। इधर गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं किशोरी को मेडिकल जांच व 164 के तहत कोर्ट में बयान के लिये न्यायालय भेजा गया है। कहा जा रहा है कि किशोरी के पिता द्वारा इस मामले में मधुबन पुलिस से लिखित शिकायत देकर आरोपी युवक के विरुद्ध अपनी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसला कर जबरन भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाई की मांग की गई थी। शिकायत के आलोक में पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कांड अंकित कर जांच पड़ताल शुरू की थी। प्रेमी जोड़े की तलाश में जुट गई थी। पुलिस द्वारा युवक के परिजन पर भी दबाव बनाये जाने की बात कही जा रही है। मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। किशोरी के न्यायालय में 164 के तहत दिए गए बयान के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।