Gorakhpur Shooting Incident Property Dealer s House Targeted Mafia Connections Uncovered माफिया के भाई ही नहीं भाभी का भी पुलिस ने बढ़ाया नाम, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Shooting Incident Property Dealer s House Targeted Mafia Connections Uncovered

माफिया के भाई ही नहीं भाभी का भी पुलिस ने बढ़ाया नाम

Gorakhpur News - गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर अंकु शुक्ल के घर फायरिंग मामले में पुलिस ने माफिया विनोद उपाध्याय के भाई और भाभी को नामजद किया है। मुख्य आरोपित गौरव पांडेय ने बताया कि उसने संजय उपाध्याय के इशारे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 18 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
माफिया के भाई ही नहीं भाभी का भी पुलिस ने बढ़ाया नाम

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर अंकु शुक्ल के घर फायरिंग के मामले में पुलिस ने माफिया विनोद के भाई ही नहीं बल्कि भाभी को भी नामजद कर दिया है। पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपित गौरव पांडेय ने यह खुलासा किया कि उसने माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय के इशारे पर फायरिंग की थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने संजय की तलाश तेज कर दी है। वहीं उससे पूछताछ के बाद संजय की पत्नी को भी इसमें आरोपित बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो संजय ने न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी दी है, ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। वहीं, क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि संजय उपाध्याय की पत्नी की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है। फायरिंग की साजिश में उसके किसी स्तर पर संलिप्त होने के संकेत मिले हैं, जिसके आधार पर उसका नाम विवेचना में जोड़ा गया है।

यह थी घटना

घटना की शुरुआत 18 फरवरी से हुई, जब आरोपित अंकित पासवान ने खुद को माफिया विनोद उपाध्याय का भाई बताते हुए श्रीरामपुरम कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर अंकु शुक्ल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद 23 फरवरी को गौरव पांडेय और अंबिका पासवान ने उनके घर पर जाकर गोली चलाने की कोशिश की, जो विफल रही। 24 फरवरी को फिर से दोनों वहां पहुंचे और इस बार अंबिका ने कार पर गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पांच मार्च को इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें अंकित पासवान उर्फ मंटू, अंबिका पासवान, नितिन मिश्रा, साहिल अली और शुभम श्रीवास्तव शामिल थे। इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस, दो बोलेरो और एक बाइक बरामद की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।