फैक्टर आठ-नौ के लिए जल्द होगी किट की व्यवस्था : प्राचार्य
Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में विश्व हीमोफीलिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि जल्द ही फैक्टर आठ और नौ के लिए किट की व्यवस्था की जाएगी।...

गोरखपुर। विश्व हीमोफीलिया दिवस के मौके पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 500 बेड बाल रोग संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में फैक्टर आठ और नौ के लिए जल्द ही किट की व्यवस्था की जाएगी। बताया कि लड़कियों एवं महिलाओं को भी हीमोफीलिया की बीमारी हो सकती है। मासिक धर्म, चोट लगने पर अत्याधिक रक्तस्राव या प्रसव के समय रक्तस्राव होने पर फैक्टर आठ और नौ की जांच जरूर करवानी चाहिए। इस दौरान उपप्रधानाचार्य नर्सिंग डॉ. नीरज बंसल, हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक यादव, डॉ. बीके गौतम, बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन बाल रोग विभाग की डॉ. प्रियंका सिंह ने किया। इस मौके पर एमबीबीएस छात्रों ने हीमोफीलिया पर नुक्कड़ नाकट प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।