फोर ए पैच आउटसोर्सिंग पैच बंद रहने से तीन दिनों में ईजे एरिया को 4 करोड़ का नुकसान
स्थाई सड़क बनाने, बिजली, पानी सहित कई मांगों को लेकर अड़े है भौरा जहाज टांड़ के ग्रामीण

भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा जहाजटांड़ बस्ती के ग्रामीण और पूर्वी झरिया क्षेत्रीय प्रबंधन के बीच जिच बरकार है। फोर ए पैच आउटसोर्सिंग का काम ग्रामीण तीन दिनों से ठप रखे हुए हैं। जिससे अबतक बीसीसीएल को करीब चार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। वहीं राज्य सरकार को 60 लाख रुपए राजस्व का नुकसान हो चुका है। ग्रामीण यहां पर मंगलवार को पड़ी दरार को भरने, स्थाई आवागमन के लिए सड़क बनाने, बिजली-पानी देने, ब्लास्टिंग नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। कई दौर की वार्ता हुई लेकिन विफल हो चुकी है। गुरुवार को झरिया के सीओ मनोज कुमार पूर्वी झरिया क्षेत्रिय कार्यालय पहुंचे। यहां महाप्रबंधक जेसी राय, अपर महाप्रबंधक सुशील कुमार से मामले की जानकारी ली।
महाप्रबंधक ने झरिया सीओ को बताया कि एक महीने के अंदर सड़क के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। तीन महीने के अंदर सड़क बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। लेकिन लोग पानी, बिजली व अन्य मांगों को लेकर अड़े हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ प्रबंधन की वार्ता होने वाली है। बुधवार को ग्रामीण वार्ता के लिए नहीं आए। बताते चलें कि मंगलवार को जहाजटांड़ बस्ती मार्ग में दरार पड़ गई थी। जिससे लोगों में भय व आक्रोश उत्पन्न हो गया। आक्रोशित लोगों ने आउटसोर्सिंग परियोजना का काम ठप कर दिया। इसके बाद अधिकारी पहुंचे। लेकिन काम बंद कराकर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
झरिया सीओ मनोज कुमार ने कहा कि समाधान का प्रयास चल रहा है। महाप्रबंधक ने एक महीने के अंदर सड़क बनाने के लिए टेंडर निकालने व तीन महीने में सड़क बनाने की बात कही है। मौके पर पीओ वीके पांडेय, भौंरा ओपी के संतोष कुमार, झामुमो नेता आशीष सिन्हा, कार्तिक महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।