गोर्रा नदी में उतराया मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Gorakhpur News - झंगहा थानाक्षेत्र के जंगल में गुरुवार सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव गोर्रा नदी में पाया गया। युवक के नाक से खून बह रहा था और चेहरा सूजा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पीएम...

झंगहा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के जंगल गौरी नंबर एक अहिरवाती टोला के बगल में बह रही गोर्रा नदी में गुरुवार की सुबह करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। युवक के नाक से खून निकल रहा था और चेहरा सूजा हुआ था। ऐसे में आशंका है कि युवक की हत्या कर उसे नदी में फेंक गया है। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची झंगहा पुलिस ने शव बाहर निकलवाया तथा पहचान करवाने का काफी प्रयास किया पर शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। युवक के शरीर पर पिंक रंग का टी-शर्ट, नीले रंग का पैंट, रंग सांवला, चेहरे पर काला दाढ़ी, लंबाई करीब पांच फुट से अधिक, दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र, चेहरे पर सूजन तथा नाक से खून आ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।