मंदिर में पूजा और सुहाग के कत्ल की प्लानिंग
Meerut News - मेरठ में रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित की हत्या की योजना बनाई थी। सांप से कटवाने का आइडिया पुरानी फिल्मों से आया था। 12 अप्रैल को मंदिर दर्शन के बाद, रविता और अमरदीप ने अमित को मार...

मेरठ। रविता अपने पति के साथ सहारनपुर में शकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन करने गई थी, मंदिर से बाहर आते समय अमरदीप ने कॉल कर बताया कि सांप का इंतजाम हो गया है। रविता ने कहा कि फिर आज रात को ही काम तमाम कर देंगे। रविता और अमरदीप ने मिलकर उसी रात अमित को मार डाला। रविता और अमरदीप 20 दिन से अमित की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। रविता ने ही सांप से कटवाने की योजना बनाई। अमित पत्नी रविता के साथ 12 अप्रैल शाकुंभरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गया था। मंदिर जाने से पहले अमरदीप ने रविता को बताया था कि आज सांप मिल जाएगा। इसके बाद जब प्रसाद चढ़ाकर रविता मंदिर से बाहर आई तो अमरदीप ने दोबारा कॉल कर सांप मिलने की बात बताई। रविता ने अमरदीप से कहा कि फिर आज रात को ही अमित का काम तमाम कर देंगे। रविता ने कहा कि रात को जब वह कॉल करेगी तो सांप लेकर चुपचाप घर आ जाना। इसके बाद प्लानिंग के तहत अमित की हत्या अंजाम दी गई।
पुरानी फिल्मों में देखकर सांप से कटवाने का आइडिया आया
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ रविता ने सांप से कटवाने और अमित की हत्या की प्लानिंग की थी। इलाके में सांप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए यह प्लान बनाया था। जब परिजनों ने पोस्टमार्टम की बात कही तो रविता ने हंगामा कर कह दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं होने देगी। परिजनों ने रविता को यह कहकर टाल दिया पोस्टमार्टम नहीं करा रहे। हालांकि शव को पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंच गए।
सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने बताया कि पता चला कि रविता को रील बनाने और फिल्में देखने का शौक है। पूछताछ में रविता ने बताया उसने कुछ पुरानी फिल्में देखी थीं, जिसमें सांप से कटवाकर हत्या कराई जाती है। रविता ने बताया आसपास के इलाके में कई बार सांप घरों में निकलने और लोगों को काटने की घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए उसने अमित को सांप कटवाने की योजना बनाई। सीओ मवाना ने बताया कि अमरदीप ने प्रीतमनाथ निवासी महमूदपुर से मदद मांगी और सांप लाने को कहा। प्रीतमनाथ ने गांव निवासी कृष्णनाथ से सांप लिया और थैले में डालकर बहसूमा में अमरदीप को दिया था। पुलिस ने सांप बेचने वाले सपेरे कृष्णनाथ और सांप अमरदीप को देने वाले प्रीतमनाथ को हिरासत में लिया है।
पति के तीजे पर बनाई रील, रविता के हैं 500 फॉलोअर्स
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अमित की मौत के तीन दिन बाद रविता ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। रविता के इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स हैं। अमित भी इंस्टाग्राम पर सक्रिय था उसके 150 फॉलोअर्स हैं। अमित ने आखिरी रील अपने बच्चों के फोटो के साथ डाली है और इस पर अपने फिल्म का गाना ‘अपने तो अपने होते हैं लगाया था।
अमित के भाई ने कराया रविता और अमरदीप पर मुकदमा
अमित के भाई मोनू ने पुलिस को तहरीर देकर भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में मोनू ने आरोप लगाया छोटे भाई अमित की पत्नी रविता के गांव निवासी अमरदीप से अवैध संबंध थे। इसी को लेकर अमित और रविता में विवाद हो चुका था। 12 अप्रैल की रात को भी अमित और रविता के बीच विवाद हुआ। रात को ही अमरदीप और रविता ने मिलकर अमित की हत्या कर दी। 13 अप्रैल की सुबह अमित कश्यप मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा मिला। जब रजाई हटाकर देखा तो अमित की बगल में जीवित सांप पड़ा था। अमित के चेहरे और गले पर चोट के निशान मिले थे। मोनू कश्यप की तहरीर पर पुलिस ने 16 अप्रैल को बहसूमा थाने में अमरदीप और रविता के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) यानी हत्या और 238 यानी साक्ष्य मिटाना/साक्ष्य गायब करना और झूठी
अमित और अमरदीप में बीच सड़क पर हुई थी मारपीट
अमित को कुछ महीने पहले अमरदीप और रविता के अवैध संबंध की भनक लगी थी। 20-25 दिन पहले गांव में बीच सड़क पर अमित और अमरदीप के बीच मारपीट हुई। परिवार की इज्जत बचाने के लिए अमित ने अवैध संबंध का खुलासा नहीं किया और लेनदेन के विवाद में झगड़ा होना बता दिया। अमित टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करते थे। गांव का अमरदीप भी अमित के साथ काम करता था। 8-10 महीने से रविता और अमरदीप के बीच अवैध संबंध हो गए थे। रविता से मिलने अमरदीप, अमित के घर आता था। अमित और अमरदीप दोनों साथ काम करते थे, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। बाद में गांव में अवैध संबंध को लेकर चर्चा हुई तो अमित को भनक लग गई। 20-25 दिन पहले अमित और अमरदीप के बीच गांव में बीच सड़क पर मारपीट हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।