55 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आए CMF Buds 2, 10 मिनट की चार्जिंग में 7.5 घंटे तक का प्लेटाइम
CMF Buds 2 की मार्केट में एंट्री हो गई है। ये बड्स 55 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करते हैं। नए बड्स क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। दमदार साउंड के लिए इनमें दमदार बनाने के लिए कंपनी इनमें अल्ट्रा बेस टेक्नोलॉजी 2.0 दी गई है।

नथिंग ने अपने CMF सब-ब्रैंड के नए TWS इयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी के नए बड्स का नाम CMF Buds 2 है। नए बड्स 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। सीएमएफ के ये नए बड्स की एंट्री अभी यूएस, यूरोप और यूके में हुई है। यूएस में इनकी कीमत USD 59 (करीब 5,035 रुपये), यूरोप में 49.95 यूरो (करीब 4850 रुपये) और यूके में 39 पाउंड (करीब 4410 रुपये) है। डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आने वाले ये बड्स भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च होंगे। तो आइए डीटेल में जान लेतें हैं इन बड्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
CMF Buds 2 के चार्जिंग केस पर एक कस्टमाइजेबल डायल दिया गया है। इससे यूजर वॉल्यूम और प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर इस डायल को नथिंग एक्स ऐप के जरिए कस्टमाइज कर सकते हैं। यह इयरबड्स के ANC (एक्टिव नॉइज कैंसलेशन) और दूसरे मेन फीचर्स के लिए भी ट्यूनिंग ऑफर करता है। इयरबड्स में सिंगल पीएमआई (पॉलीमेथैक्रिलिमाइड) ड्राइवर लगा है और ये ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी से SBC और AAC कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। साउंड क्वॉलिटी को और दमदार बनाने के लिए कंपनी इनमें अल्ट्रा बेस टेक्नोलॉजी 2.0 और Spatial Audio भी दे रही है।

CMF Buds 2 में 6-माइक सेटअप से 48 डेसिबल तक की हाइब्रिड ANC (5200Hz तक की रेंज को सपोर्ट करने वाली) और बेहतर कॉलिंग क्वालिटी के लिए क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी 3.0 भी दी गई है। एक बार फुल चार्ज पर ये बड्स चार्जिंग केस के साथ 55 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक दे सकते हैं। ये क्विक चार्ज को भी सपोर्ट करते हैं, जो सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 7.5 घंटे (चार्जिंग केस के साथ एएनसी ऑफ पर) तक का प्लेटाइम दे देते हैं।
बड्स में ऑफर किए जा रहे अडिशनल फीचर्स में ChatGPT इंटीग्रेशन, टच कंट्रोल, ड्यूल कनेक्शन, लो लैग मोड (110ms से कम) और IP55 रेटेड बड्स के साथ IPX2 रेटेड चार्जिंग केस शामिल है। डाइमेंशन्स की बात करें, तो इयरबड्स का साइज 33.4 x 20.6 x 22.8 mm और चार्जिंग केस का साइज 53.3 x 53.3 x 23 mm है। एक इयरबड का वेट 4.9 ग्राम है। जबकि, चार्जिंग केस का वजन 41.5 ग्राम है। इयरबड्स और चार्जिंग केस के वजन साथ में 50.5 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।