AnTuTu पर दिखा इस नए फोन का जलवा, मिला 3.4 मिलियन से ज्यादा का स्कोर, अगले हफ्ते लॉन्च
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट में एक अपकमिंग फोन का जिक्र किया गया है, जिसे AnTuTu बेंचमार्क पर 3,444,323 पॉइंट मिले हैं। यह AnTuTu बेंचमार्क स्कोर Honor GT Pro का हो सकता है। फोन अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है।

ऑनर 23 अप्रैल को चीन में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Honor GT Pro है। लॉन्च से पहले ही इस फोन में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट में एक अपकमिंग फोन का जिक्र किया गया है, जिसे AnTuTu बेंचमार्क पर 3,444,323 पॉइंट मिले हैं। टिपस्टर ने इस पोस्ट में फोन का नाम नहीं बताया, लेकिन इस पोस्ट के कॉमेंट में कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट में दिख रहे फोन के स्टेटस बार एलिमेंट्स के बारे में कहा कि यह ऑनर स्मार्टफोन्स की तरह लग रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह AnTuTu बेंचमार्क स्कोर Honor GT Pro का हो सकता है। यह AnTuTu पर किसी भी डिवाइस को मिला सबसे बड़ा स्कोर भी हो सकता है।
ऑनर GT प्रो चीन में प्री-ऑर्डर्स के लिए लिस्ट हो गया है। यह चार वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी, 12जीबी+512जीबी, 16जीबी+512जीबी और 16जीबी+1टीबी में आएगा। ऑफिशियल रेंडर्स के अनुसार कंपनी इस फोन को गोल्ड, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है।
ऑनर GT प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देने वाली है। फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देने वाली है। फोन में कंपनी दमदार साउंड के लिए ड्यूल सुपर लार्ज स्पीकर्स दे सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें कंपनी एक टेलिफोटो लेंस भी देने वाली है। यह कितने मेहापिक्सल का होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 6000mAh या इससे ज्यादा की हो सकती है। यह 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस और tri-band Beidou ऑफर कर सकती है।
(Photo: GSM Arena)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।