Mega Job Fair to Provide Employment Opportunities in Supaul on April 24 सुपौल : 24 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsMega Job Fair to Provide Employment Opportunities in Supaul on April 24

सुपौल : 24 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला

सुपौल में 24 अप्रैल को मेगा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित होगा। इसमें निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के एक हजार से अधिक अवसर मिलेंगे। विभिन्न कंपनियों के काउंटर होंगे और युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 18 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : 24 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला

सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय की ओर से 24 अप्रैल को संयुक्त श्रम भवन में मेगा नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा। इसमें वृहद पैमाने पर निजी सेक्टर में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा स्वरोजगार के विभिन्न विभागों से चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन होगा। यह मेला निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करेगा। निजी क्षेत्र के लगभग 20 से अधिक कंपनियों द्वारा एक हजार से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी। बताया जा रहा है कि विभिन्न कंपनी के अलग-अलग काउंटर लगेंगे। योग्यता और स्वेच्छा के अनुसार युवा संबंधित काउंटर पर रोजगार के लिए आवेदन करेंगे। नॉनमैट्रिक से लेकर ग्रेजुएट और स्किल्ड युवाओं के लिए अलग-अलग रोजगार उपलब्ध है। एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की भी रहेगी सुविधा: बताया जा रहा है कि जिला नियोजन कार्यालय की ओर से आयोजित रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की भी सुविधा रहेगी। कोई भी युवा एनसीएस पोर्टल पर निबंधन करा सकते हैं। इसके बाद ऐसे युवाओं को स्टडी किट, टूल किट सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल सकता है। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए स्टडी किट योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत संबंधित अभ्यर्थी को प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबें उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा टेक्निकल हेंड वाले युवाओं के लिए टूलकिट योजना चलाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।