Here are 5 hidden WhatsApp features which can make your daily work easier here is how to use it WhatsApp के ये 5 छुपे हुए फीचर्स, आपके रोजमर्रा के काम को बना देंगे बेहद आसान
Hindi Newsफोटोगैजेट्सWhatsApp के ये 5 छुपे हुए फीचर्स, आपके रोजमर्रा के काम को बना देंगे बेहद आसान

WhatsApp के ये 5 छुपे हुए फीचर्स, आपके रोजमर्रा के काम को बना देंगे बेहद आसान

क्या आप जानते हैं कि WhatsApp सिर्फ मैसेज भेजने और कॉल करने तक ही सीमित नहीं है? WhatsApp में ऐसे कई फीचर्स हैं जो आपके रोज के काम को आसान बना देंगे। जानिए इनके बारे में:

Himani GuptaThu, 17 April 2025 08:34 PM
1/7

WhatsApp Features

WhatsApp आज हर स्मार्टफोन यूजर की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे दोस्तों से बातें करनी हों, ऑफिस के काम शेयर करने हों या फैमिली ग्रुप में जुड़े रहना हो—हर चीज़ के लिए WhatsApp सबसे पसंदीदा ऐप बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp सिर्फ मैसेज भेजने और कॉल करने तक ही सीमित नहीं है?

2/7

WhatsApp New Features

समय के साथ-साथ WhatsApp लगातार नए-नए दमदार फीचर्स जुड़े हैं, जो न सिर्फ आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं बल्कि आपकी प्राइवेसी और काम करने की स्पीड भी बढ़ाते हैं। यहां हम आपको WhatsApp के ऐसे 5 शानदार फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके रोज के काम को आसान बना देंगे।

3/7

1. View Once मीडिया

आप किसी को कोई फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं लेकिन नहीं चाहते कि वह उसे सेव कर पाए? इसके लिए WhatsApp का View Once फीचर बेहद उपयोगी है। कैसे करें इस फीचर को यूज: फोटो या वीडियो भेजते समय ‘1’ आइकन पर टैप करें (View Once आइकन)। फिर सेंड करें। ऐसा करने से रिसीवर केवल एक बार इसे देख सकेगा।

4/7

2. मैसेज एडिटिंग फीचर

कभी-कभी हम जल्दबाज़ी में कोई मैसेज भेज देते हैं और बाद में उसमें गलती का अहसास होता है। ऐसे में आप WhatsApp के एडिट और डिलीट फीचर को यूज कर अपनी गलती सुधार सकते हैं। कैसे करें इस फीचर को यूज: भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर लॉन्ग प्रेस करें। अब आपको ‘Edit’ का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करके आप मैसेज को सही कर सकते हैं।

5/7

3. डिवाइस लिंकिंग फीचर यानी की Multi-device Support

अब आप एक ही WhatsApp अकाउंट को 4 डिवाइसेज़ तक एक साथ चला सकते हैं, वो भी बिना फोन कनेक्ट किए! यानी अगर आपका फोन बंद है या नेटवर्क में नहीं है, फिर भी आप लैपटॉप या टैबलेट पर WhatsApp चला सकते हैं। ऐसे करें यूज: इसके लिए WhatsApp खोलें अब ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर टैप करें Linked Devices पर क्लिक करें और QR कोड स्कैन करें। इसके बाद आपके दूसरे डिवाइस में आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा।

6/7

4. मेसिज पिन करने का ऑप्शन

अगर आप किसी खास व्यक्ति या ग्रुप की चैट को हमेशा ऊपर रखना चाहते हैं, तो WhatsApp का Pin Chat फीचर बहुत काम आता है। ऐसे करने से ज़रूरी चैट्स को बार-बार ढूंढने की ज़रूरत नहीं। 3 तक चैट्स को पिन किया जा सकता है। कैसे करें यूज: चैट को लॉन्ग प्रेस करें और ऊपर मौजूद Pin आइकन पर टैप करें।

7/7

5. इंस्टेंट वॉइस मैसेज प्रिव्यू

अब आप वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसे सुन सकते हैं। इससे गलत वॉइस रिकॉर्डिंग भेजने का डर खत्म हो जाता है। कैसे करें इस्तेमाल: वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करें। इसके बाद भेजने से पहले 'Play' करके सुनें। ठीक लगे तो सेंड करें, नहीं तो डिलीट करके दोबारा रिकॉर्ड करें।