केजीबीवी में शत प्रतिशत सामान्य व दिव्यांगों के नामांकन-ठहराव का निर्देश
खास बातें - जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) ने समावेशी शिक्षा कर्मियों संग की बैठक -

भागलपुर, वरीय संवाददाता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सामान्य व दिव्यांग छात्राओं के शत प्रतिशत नामांकन समेत अन्य ठहराव आदि की व्यवस्था कराने को लेकर गुरुवार को बैठक हुई। इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) बबीता कुमारी ने सुल्तानगंज, सन्हौला, रंगरा चौक व पीरपैंती में दिव्यांग छात्राओं के लक्ष्य 25-25 के विरुद्ध शत-प्रतिशत नामांकन व ठहराव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही सत्र 2025-26 की दिव्यांगता पंजी अपडेट करते हुए अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक नामांकन का लक्ष्य पूरा करने को कहा है।
डीपीओ ने नामांकन के बाद बच्चों की इंट्री यू-डायस एवं ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपडेट करने भी कहा है। उन्होंने प्रत्येक समावेशी कर्मियों को दो-दो बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करने का निर्देश दिया है। बैठक में समावेशी शिक्षा के संभाग प्रभारी अरविंद कुमार, सभी संसाधन शिक्षक, पुनर्वास विशेषज्ञ व प्रखंड साधनसेवी (समावेशी शिक्षा) मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।