शोभित विवि पहुंचा यूएसए का प्रतिनिधिमंडल
Meerut News - मोदीपुरम में शोभित विश्वविद्यालय में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको का प्रतिनिधिमंडल आया। इसमें रिसर्च प्रोफेसर डॉ. विलियम गैन्नन और अन्य सदस्य शामिल थे। उन्होंने अनुसंधान परियोजनाओं और...

मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय में गुरुवार को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। इसमें रिसर्च प्रोफेसर डॉ. विलियम एल. गैन्नन, मैडलिन पेनिंगटन, माइकल वोगरल, आशीष राय शामिल रहे। उन्होंने संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, छात्र एवं संकाय विनिमय कार्यक्रमों, साझा अकादमिक पहलों तथा क्षमता-विकास अभियानों पर विस्तार से चर्चा की। शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. वीके त्यागी ने इस मुलाकात को उच्च शिक्षा क्षेत्र में सहयोग की शुरुआत बताया। कार्यक्रम के दौरान डीन अकादमी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार डबास, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता एवं निदेशक उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ भी संवाद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।