Dewald Brevis to CSK IPL 2025 Chennai Super Kings sign Dewald Brevis to replace injured Gurjapneet Singh IPL 2025 के बीच CSK के स्क्वॉड में बदलाव, MI के विस्फोटक बल्लेबाज को किया शामिल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dewald Brevis to CSK IPL 2025 Chennai Super Kings sign Dewald Brevis to replace injured Gurjapneet Singh

IPL 2025 के बीच CSK के स्क्वॉड में बदलाव, MI के विस्फोटक बल्लेबाज को किया शामिल

  • साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एंट्री हुई है। आईपीएल ने इसको लेकर जानकारी दी है। सीएसके ने ब्रेविस के साथ 2.2 करोड़ में करार किया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 के बीच CSK के स्क्वॉड में बदलाव, MI के विस्फोटक बल्लेबाज को किया शामिल

आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम ने मुंबई इंडियंस के पूर्व विस्टफोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को बीच सीजन में अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम को मिडिल ऑर्डर में एक विस्फोटक बल्लेबाज की कमी खल रही थी। ब्रेविस के आने के बाद सीएसके को मिडिल ऑर्डर में एक ऐसा बल्लेबाज मिलेगा जो तेजी से रन बनाने में सक्षम है। चेन्नई ने साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को 2.2 करोड़ रुपए में शामिल किया है।

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अभी तक निराशाजनक रहा है। टीम ने खेले 7 में से 5 मुकाबले गंवाए हैं और 2 में ही उन्हें जीत मिली है। इस खराब प्रदर्शन के चलते टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर लगी हुई है। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम ने बीच सीजन में कप्तान भी बदला, मगर धोनी की अगुवाई में भी टीम के परफॉर्में में ज्यादा सुधार नहीं देखने को मिला है। ऐसे में अब टीम को स्क्वॉड में बदलाव करना पड़ा है।

सीएसके के पास एक विदेशी खिलाड़ी का स्लॉट शेष था, जिस वजह से उन्हें बीच सीजन में सीएसके ने भारतीय खिलाड़ी की जगह साइन किया है।

ये भी पढ़ें:अगर जीतना है तो...SRH के कोच डेनियल वेटोरी ने खिलाड़ियों को दी क्या नसीहत?

आईपीएल की मीडिया एडवाइचरी के अनुसार, “चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों के लिए चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया है।"

डेवाल्ड ब्रेविस ने 81 T20 खेले हैं और 162 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं। उन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना T20I डेब्यू किया और अब तक 2 T20I खेले हैं।

ब्रेविस पहले मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे। वह INR 2.2 करोड़ में CSK में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा के लिए बुरे सपने से कम नहीं ये IPL, फिर भी बाउचर को क्यों है उम्मीद?

डेवाल्ड ब्रेविस ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर येल्लो कलर की इमेज पोस्ट कर फैंस को सीएसके में शामिल होने का हिंट दे दिया था।

उनका यह पोस्ट देख फैंस उन्हें पहले से ही बधाई देने लग गए थे।

ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को मिडिल ऑर्डर में एक विस्फोटक बल्लेबाज की तलाश है। टीम लगातार राहुल त्रिपाठी को मौका दे रही है, मगर यह भारतीय खिलाड़ी लगातार सीएसके को निराश कर रहा है। अब सीएसके को ब्रेविस जैसे बल्लेबाज की तलाश है जो बीच के ओवर में रन गति को बढ़ा सके और लंबी पारी खेल सकी।