Cabinet Minister Hafizul Hasan Reaffirms Commitment to Constitution and Social Justice संविधान मेरे लिए सर्वोपरि : हफीजुल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCabinet Minister Hafizul Hasan Reaffirms Commitment to Constitution and Social Justice

संविधान मेरे लिए सर्वोपरि : हफीजुल

मधुपुर में कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा जताई। उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके कार्य धर्म, जाति और वर्ग से ऊपर हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 18 April 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
संविधान मेरे लिए सर्वोपरि : हफीजुल

मधुपुर। सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि संविधान के प्रति मेरी अटूट निष्ठा है। मैं बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति गहरी श्रद्धा रखता हूं, जिनकी प्रेरणा से मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में समावेशिता और सामाजिक न्याय के लिए कार्य किया है। धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र से ऊपर उठकर मेरे द्वारा किए गए कार्य मेरी संवैधानिक निष्ठा की गवाही देते हैं। मैं दोहराना चाहता हूं कि संविधान मेरे लिए सर्वोपरि है, और मेरा कोई भी कथन या कार्य कभी इसके मूल्यों के खिलाफ नहीं रहा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के अधिकार की रक्षा की गारंटी है हमारा संविधान। जहां संविधान देश के हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है, वहीं वह सरकारों को ऐसा वातावरण बनाए रखने का निर्देश देता है, जिसमें देश के सभी नागरिक अपने भाषाई एवं धार्मिक पहचान को अक्षुण्ण रख सकें। देश ने केंद्रीय मंत्रियों को अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति निंदनीय -नफरती शब्दों का प्रयोग करते हुए देखा है। किसी ने अल्पसंख्यकों को खुले आम देश छोड़ने को कहा तो किसी ने हमें मंच से गोली मारने का नारा लगवाया। मैं मानता हूं एवं दोहराता हूं कि हर किसी को अपने धर्म से असीमित प्रेम करने का अधिकार है, लेकिन वह प्रेम दूसरे धर्म के प्रति नफरत के रूप में नहीं लेनी चाहिए। मेरे बयान को जिस ढंग से भी परोसा जाए, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप करता रहूंगा और सभी समुदायों के लिए न्याय, समानता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।