Local Villagers Protest Against Hot Mix Plant Near Heval River Concern Over Water Quality हेंवल घाटी मानसेरा में लग रहे हाट मिक्स प्लांट का विरोध, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsLocal Villagers Protest Against Hot Mix Plant Near Heval River Concern Over Water Quality

हेंवल घाटी मानसेरा में लग रहे हाट मिक्स प्लांट का विरोध

जनपद टिहरी के नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत हाड़ीसेरा में ग्रामीणों ने हाट मिक्स प्लांट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इससे पेयजल योजना प्रभावित होगी और आसपास का पर्यावरण खराब होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 18 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
हेंवल घाटी मानसेरा में लग रहे हाट मिक्स प्लांट का विरोध

जनपद टिहरी की नरेंद्रनगर विधानसभा के तहत पट्टी कुंजणी के अंतर्गत मानसेरा जाजल शिवपुरी मोटर मार्ग के समीप हाडीसेरा में हेंवल नदी के तट पर हाट मिक्स लगाने के प्रयासों का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे यहां की आबोहवा खराब होने के साथ ही करोड़ों की पेयजल योजना भी प्रभावित होगी। नरेंद्रनगर के तहत हाडीसेरा में हाट मिक्स प्लांट लगाने की संचालित गतविधियों को देखते हुए स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इन्होंने यहां पर चल रहे काम को रोकते हुए हंगामा काटते हुए काम बंद करने को कहा। ग्रामीणों ने इस बाबत डीएम को पूर्व में ज्ञापन देकर यहां पर हाट मिक्स प्लांट लगाने की अनुमति नहीं देने की मांग कर चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी गतिविधियां शुरू होने से ग्रामीण खास खफा नजर आये। ग्रामीणों ने कहा कि यदि यहां पर हाटमिक्स प्लांट लगाया गया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि हाटमिक्स प्लांट लगने से यहां पर करोड़ों के लागत से बनी हेंवल घाटी पंपिंग पेयजल योजना बुरी तरह से प्रभावित होगी। ग्रामीणों का पेयजल दूषित होगा। आस-पास के हेंवल घाटी के ग्रामीण जनजीवन, शैक्षणिक संस्थानों, सिद्ध पीठ मंदिर, सघन वन क्षेत्र, हेंवल नदी भी प्रभावित होगी।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज की गई है। विरोध दर्ज करने वालों में मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, पूर्व विधायक लखीराम जोशी, ग्राम प्रधान प्रमिला रावत, ताक्षीला ग्राम प्रधान मंजू कोठियाल, आगर ग्राम प्रधान सपना रावत, सेवा निवृत्ति सूबेदार भगवान सिंह भंडारी, पूर्व प्रधान गजपाल भंडारी पूर्व, जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी, वीरेंद्र सिंह रावत, सुरेश रावत, राजपाल रावत, रोहित भंडारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।