साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मारने के बाद पलटा डंपर
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में 65 वर्षीय राजाराम यादव, जो साइकिल से घर जा रहे थे, को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। डंपर चालक...

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। साइकिल से घर जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया और डंपर असंतुलित होकर पलट गया। वृद्ध को सीएचसी लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी सांस थम गईं।
लालगंज कोतवाली के कलापुर निवासी 65 वर्षीय राजाराम यादव शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे साइकिल से घर जा रहा था। संग्रामगढ़ के बहरिया गांव के पास पीछे आए डंपर ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद डंपर असंतुलित होकर पलट गया। डंपर चालक भाग निकला और राजाराम सड़क पर घायल पड़ा रहा। राहगीरों ने उसे एंबुलेंस एंबुलेंस से संग्रामगढ़ सीएचसी भेजा। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।