car got locked from inside as soon as the child sat in it search continued in village painful death due to suffocation बच्‍चे के बैठते ही अंदर से लॉक हो गई कार, गांव में होती रही तलाश; दम घुटने से दर्दनाक मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़car got locked from inside as soon as the child sat in it search continued in village painful death due to suffocation

बच्‍चे के बैठते ही अंदर से लॉक हो गई कार, गांव में होती रही तलाश; दम घुटने से दर्दनाक मौत

  • 12 साल का अंश दोपहर करीब एक बजे से लापता था। परिवारीजनों ने गांव का आसपास काफी खोजबीन की। ग्रामीणों का कहना है कि खेलते समय अंश कार के अंदर चला गया होगा। कार अंदर से लॉक हो गई। कार के अंदर गर्मी और ऑक्‍सीजन की कमी के चलते अंश की दम घुटने से मौत हो गई।

Ajay Singh संवाददाता, सहारनपुरFri, 18 April 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
बच्‍चे के बैठते ही अंदर से लॉक हो गई कार, गांव में होती रही तलाश; दम घुटने से दर्दनाक मौत

यूपी के सहारनपुर के छूटमलपुर इलाके में 12 साल का एक बच्‍चा खेलते-खेलते कार में जा बैठा। बच्‍चे के अंदर बैठते ही कार लॉक हो गई। बच्‍चे के कार में होने की जानकारी किसी को नहीं थी। दोपहर से शाम तक जब बच्‍चा कहीं दिखाई नहीं पड़ा तो परिवारवाले उसे खोजने लगे। बच्‍चे की खोजबीन गांव और आसपास के इलाकों में की जाने लगी। देर रात कुछ ग्रामीणों ने बच्‍चे को कार के अंदर देखा। उसे आनन-फानन में कार से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सहारनपुर से आई फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की। मामला सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंगाली का है। यहां 12 वर्षीय अंश पुत्र सोनू गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे से लापता था। परिवारीजनों ने गांव का आसपास काफी खोजबीन की।

ये भी पढ़ें:बेटी दिखाकर मां से करा दी शादी, 25 साल बड़ी दुल्‍हनिया देख हैरान रह गया दूल्‍हा

गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की लेकिन कहीं से कोई सुराग नही मिला। काफी खोजबीन के बाद अंश के ना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। देर रात ग्रामीणों ने गांव में खड़ी कार के अंदर अंश को देखा। परिजनों ने कार के अंदर से अंश को निकाला लेकिन तब तक अंश की मृत्यु हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी से अप्राकृतिक संबंध बनाया, नाजुक अंगों को सिगरेट से दागा; पति की बर्बरता

ग्रामीणों का कहना है कि खेलते समय अंश कार के अंदर चला गया होगा। कार अंदर से लॉक हो गई। कार के अंदर गर्मी और ऑक्‍सीजन की कमी के चलते अंश की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने देर रात ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। सहारनपुर से आई फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुँचकर जांच की। एसओ ने बताया कि घटना की अब तक तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने अपने स्‍तर से मामले की जांच की है। मृतक अंश परिवार में इकलौता बेटा था। जबकि अंश से बड़ी दो बहनें हैं। अंश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।