groom was married to a widowed mother by showing her as his daughter shocked to see the bride 25 years older than him बेटी दिखाकर विधवा मां से करा दी शादी, उम्र में 25 साल बड़ी दुल्‍हनिया देख हैरान रह गया दूल्‍हा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom was married to a widowed mother by showing her as his daughter shocked to see the bride 25 years older than him

बेटी दिखाकर विधवा मां से करा दी शादी, उम्र में 25 साल बड़ी दुल्‍हनिया देख हैरान रह गया दूल्‍हा

  • दूल्‍हे ने इस शादी के लिए अपनी भाभी और भाई पर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दोनों ने मिलकर उसके साथ धोखा किया। मामला खुलने के बाद उसने (दूल्‍हे) ने विरोध किया तो दुष्‍कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। युवक ने मेरठ के एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठFri, 18 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
बेटी दिखाकर विधवा मां से करा दी शादी, उम्र में 25 साल बड़ी दुल्‍हनिया देख हैरान रह गया दूल्‍हा

यूपी के मेरठ में एक दूल्‍हे के साथ गजब खेल हो गया। यहां दूल्‍हे को दिखाई गई 20 साल की बेटी लेकिन शादी करा दी गई 45 साल की उसकी विधवा मां से। उम्र में 25 साल बड़ी दुल्‍हनिया देखकर दूल्‍हा हैरान रह गया। उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूल्‍हे ने इस शादी के लिए अपनी सगी भाभी और भाई पर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दोनों ने मिलकर उसके साथ धोखा किया। मामला खुलने के बाद उसने (दूल्‍हे) ने विरोध किया तो दुष्‍कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। युवक ने मेरठ के एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी के रहने वाले इस युवक ने एसएसपी को दिए अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। युवक का कहना है कि वह पांच भाई हैं। माता-पिता की मौत के बाद हर भाई के हिस्‍से में 40-40 वर्ग गज जमीन आई है। वह पैतृक आवास में अपने हिस्‍से में रहता है।

ये भी पढ़ें:पेड़ से लटकती मिली शादीशुदा महिला-मौसेरे भाई की लाश, 3 दिन पहले आई थी मौसा के घर

युवक ने आरोप लगाया कि ईद के दिन यानी 31 मार्च 2025 को उसकी भाभी ने उसकी शादी अपनी बड़ी विधवा बहन की बेटी से कराने के नाम पर उसे फाजलपुर बुलाया। वहां उसे जिस लड़की की फोटो दिखाई गई उसकी उम्र करीब 20 साल रही होगी। उसे देखकर युवक ने शादी के लिए हां कर दी। उसी शाम को निकाह किया जाना तय हो गया। युवक के मुताबिक जब उसका निकाह पढ़वाया जा रहा था तभी उसे पता चला कि उसकी शादी लड़की नहीं बल्कि उसकी विधवा मां (जो उम्र में उससे करीब 25 साल बड़ी है) से करवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:अतीक-अशरफ की हत्‍याकांड: लवलेश से पिता ने तोड़ा नाता, सनी से भी मिलने न आया कोई

इस पर उसने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इसके साथ ही उसके भाई, भाभी और अन्‍य लोगों ने उसे धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो उसे दुष्‍कर्म के मामले में फंसा दिया जाएगा। युवक का कहना है कि उसके भाई और भाभी ने 5 लाख रुपए में यह रिश्‍ता तय किया था। वे इन रुपयों से अपना मकान बनाना चाहते हैं। युवक के अनुसार उसने पंचायत के जरिए भी इंसाफ पाने की कोशिश की थी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। हर तरफ से निराश होकर वह पुलिस के पास पहुंचा है। जबसे उसका निकाह हुआ है तब से वह मानसिक तौर पर बुरी तरह परेशान है। उसने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। साथ ही कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।