सीट विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी
मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ी में 23 वर्षीय दिवाकर रजक को सीट विवाद में लोहे के पाइप से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल देवघर रेफर किया गया। आरपीएफ ने बताया कि इस...

मधुपुर। मधुपुर -गिरिडीह सवारी गाड़ी में यात्रा कर रहे रंगसिरसा मांझतर निवासी 23 वर्षीय दिवाकर रजक को सीट विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी युवक का प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया, स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को मधुपुर- गिरिडीह सवारी ट्रेन में यात्रा कर रहे दिवाकर रजक पर महेशमुंडा रेलवे स्टेशन पर लोहे के पाइप से जानलेवा हमला किया गया। हमले में दो व्यक्ति शामिल थे। जख्मी युवक को आरपीएफ ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया है। जहां युवक का इलाज चल रहा है। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके सिंह ने बताया कि गुरुवार को मधुपुर गिरिडीह सवारी ट्रेन से जख्मी एक युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है की सीट को लेकर ट्रेन में विवाद हुआ था। मामला क्या है यह जांच के बाद स्पष्ट होगा। युवक द्वारा लिखित शिकायत भी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।