जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता 24 से 26 तक नरेंद्रनगर में
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत टिहरी गढ़वाल में खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। विभिन्न विकासखंडों में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। आयु वर्ग 8 से 14 के 59 प्रतिभागियों में से चयनित...

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत खिलाड़ियों का चयन निरंतर किया जा रहा है। जिसके तहत उदीयमान खिलाड़ी योजना की चयन प्रक्रिया के क्रम में जिला टिहरी गढ़वाल में भी प्रतियोगिता का आयोजन न्याय पंचायत व नगर पालिका के उपरांत विभिन्न 9 विकासखंड में किया गया है। खेल विभाग के अनुसार विकासखंड नरेंद्र नगर में भी शारीरिक दक्षता क्षमता का ट्रायल दिया गया है। जिसमें आयु वर्ग 8 से 11 बालक-बालिकाओं के 40 प्रतिभागियों में से 18 बालक व 17 बालिकाओं का चयन किया गया व 11 से 14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं द्वारा चयन प्रक्रिया में 41 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 18 बालक व 18 बालिकाओं का जनपद स्तर के लिए चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में चयनित बालक-बालिकाओं आगामी 24 से 26 अप्रैल तक जिला खेल प्रांगण नरेंद्रनगर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। जिसमें विभिन्न 9 विकासखंड के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।
इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को प्रत्येक माह₹रू 1500 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए ब्लॉक नरेंद्र नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर की प्राचार्य को सह नोडल बनाया गया है। ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक सुरेंद्र चौधरी ने सभी सम्बंधितों को जिम्मेदारी से काम करने को कहा है। इस प्रतियोगिता के आयोजन में विभिन्न समितियां का भी गठन किया गया है। समितियों में सूर्य प्रकाश जोशी, डा पंकज ग्वाडी, महेश पालीवाल, दाताराम भट्ट, राजकिशोर लिंगवाल, राजीव गौड, सुरेश बिजल्वाण, विक्रम बिष्ट, राजपाल राणा, प्रदीप राणा आदि को स्थान दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।