अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा वन नेशन, वन इलेक्शन कानून: राजेंद्र
Rampur News - मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन कानून से लोकतंत्र मजबूत होगा और अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। सभी दलों को इस कानून का समर्थन करना चाहिए। इस संबंध में भाजपा ने जन...

मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन कानून लोकतंत्र को सशक्त बनाएगा और अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। लिहाजा, सभी दलों को एक मत से वन नेशन, वन इलेक्शन कानून का समर्थन करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वन नेशन, वन इलेक्शन कानून को लेकर जन समर्थन प्राप्त करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए जिला सहकारी बैंक सभागार में एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, शहर विधायक आकाश सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, समाजसेवी राकेश मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव कोई नई बात नहीं है। पहले भी ऐसा होता आया। 1951 से लेकर 1967 तक देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे। लेकिन, राजनीतिक अस्थिरता, बहुमत न मिलना आदि कारणों से बदलाव हो गया। अब स्थिति यह है कि देश में हर वक्त चुनावी माहौल बना रहता है। कहीं न कहीं चुनावी आचार संहिता की वजह से कामकाज प्रभावित होते रहते हैं, जिसके यह आवश्यक है कि वन नेशन, वन इलेक्शन को लागू किया जाए। यह लागू होने से लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने लगेंगे, जिससे समय और पैसे की बचत होगी।
समाजसेवी राकेश मिश्रा ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन राष्ट्र के विकास के लिए भी जरूरी है। जब चुनाव होते हैं, तब आचार संहिता लागू हो जाती है, जिससे सरकार कोई नई योजना लागू नहीं कर सकती। इससे विकास रुकता है। एक साथ चुनाव से यह बाधा भी दूर होगी। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर सरकार की मंशा, महत्व और योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस कानून पर सभी की सहमति चाहती है। सभी दलों को इस पर विचार करना चाहिए कि यदि इससे देश को लाभ है, तो फिर इसे लागू करने में दिक्कत क्या है। अंत में उन्होंने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, बीना भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष भटनागर, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी, रविन्द्र सिंह रवि, अवतार सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, संदीप सोनी, गौरव अग्रवाल, अनुज सक्सेना, विकास दीक्षित, पारूल अग्रवाल, संजय पाठक, राजीव मांगलिक, शकुंतला लोधी, जगपाल यादव, श्रीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।