बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ फूटा आक्रोश
Mau News - मऊ में हिन्दू जागरण समिति के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रामकृष्ण भारद्वाज के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और ममता बनर्जी सरकार का पुतला...

मऊ। पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ सोमवार को हिन्दू जागरण समिति के सदस्यों का आक्रोश फूट पड़ा। समिति के सदस्यों ने संगठन के नेता रामकृष्ण भारद्वाज के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की, साथ ही पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार का पुतला दहन किया। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। नगर मजिस्ट्रेट को सौपे गए ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। कहा हिन्दू समाज का उत्पीड़न और अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के सदस्य नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार वोट बैंक और तुष्टीकरण के राजनीति कर रही है, इससे समाज का भला होने वाला नहीं है। श्याम सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में जानबूझकर हिन्दू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। बृजेश सिंह पटेल ने कहा पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लूटपाट, आगजनी और हत्या की घटनाएं आए दिन हो रही हैं।
संगठन के पदाधिकारी तनिष्क शर्मा ने कहा ममता बनर्जी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, इसलिए उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। आर्यन सिंह ने कहा तानाशाह और निरंकुश सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। मौके पर एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज, आशुतोष सिंह, राघवेंद्र सिंह विक्की, गुड्डू सोनकर, मनीष सिंह, प्रियांशु वर्मा, बृजेश सिंह, झब्बर पाल, रंजीत राजभर, नरेंद, दीनानाथ सिंह, अमित वर्मा, प्रिंस सोनकर, रोशन वर्मा, दीपक यादव, लल्लन यादव, प्रताप यादव, आदित्य रंजन सिंह, साहिल, राकेश, कमलेश प्रजापति, राजकुमार मौर्य, रवि सैनी, अनुराग बरनवाल, आशीष पटेल, नीरज बरनवाल, प्रमोद कुमार राय, रतनपाल सिंह, संतोष कुमार, रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।