लोन दिलाने और पैसे तीन गुना होने का लालच देकर महिलाओं से ठगी, गिरोह का खुलासा
भागलपुर में साइबर पुलिस ने महिलाओं से लोन दिलाने और पैसे तीन गुना होने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह की महिला और पुरुष को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित महिलाओं की शिकायत...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बैंक से लोन दिलाने और निवेश के बाद पैसे तीन गुना होने का लालच देकर महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह का साइबर पुलिस ने खुलासा किया है। गिरोह का संचालन करने वाली महिला और पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भागलपुर के साथ ही खगड़िया और नवगछिया की रहने वाली पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। इस बात की जानकारी मिली थी कि बूढ़ानाथ स्थित एक विवाह भवन से उक्त गिरोह का संचालन किया जा रहा था। गिरोह में शामिल महिलाएं अन्य महिलाओं को जाल में फंसा रही थी। उन महिलाओं से पैसे ठगी करने के बाद उन्हें मजबूर किया जाता था कि वे अन्य महिलाओं को भी चिन्हित कर वहां लाए तो उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा। अभी तक उक्त गिरोह द्वारा लाखों रुपये की ठगी की बात सामने आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।