New Civil Surgeon Dr Raj Kumar Takes Charge to Enhance Health Services in Kishanganj District डॉ. राज कुमार चौधरी ने सिविल सर्जन का पदभार संभाला, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsNew Civil Surgeon Dr Raj Kumar Takes Charge to Enhance Health Services in Kishanganj District

डॉ. राज कुमार चौधरी ने सिविल सर्जन का पदभार संभाला

डॉ. राज कुमार चौधरी ने किशनगंज जिले के 21वें सिविल सर्जन के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने, जन जागरूकता अभियान, नियमित टीकाकरण और पोषण पर जोर दिया। उन्होंने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 22 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
डॉ. राज कुमार चौधरी ने सिविल सर्जन का पदभार संभाला

सदर अस्पताल से लेकर रेफरल अस्पताल, जिले के सभी पीएचसी-सीएचसी, एचडब्लूसी में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना प्राथमिकता डॉ. राज कुमार किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सोमवार को डॉ. राज कुमार चौधरी ने किशनगंज जिले के 21वां सिविल सर्जन पद का पदभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित सिविल सर्जन के आगमन पर सिविल सर्जन कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने नव पदस्थापित सिविल सर्जन का स्वागत कर उन्हें पदभार सौंपा। उसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मी उपस्थित थे। डीपीएम डॉ. मुनाजिम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन, सहित स्वास्थ्य समिति एवं कार्यालय के कर्मियों ने स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के साथ नवपदस्थापित डॉ. चौधरी ने जिले के स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं, ज़रूरतों और क्षेत्रीय चुनौतियों को समझा। उन्होंने टीम वर्क पर ज़ोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को धरातल तक पहुंचाने में सभी की भूमिका अहम है। स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य है। कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता यह होगी कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा सरल, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण रूप में पहुंचे। उन्होंने जनजागरूकता अभियान, नियमित टीकाकरण, पोषण तथा गैर संचारी रोगों की रोकथाम को भी आवश्यक बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।