अच्छी खबर: अब कम खर्च में लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे यात्री
Chandauli News - रेलवे अब चलाएगा लंबी दूरी की ट्रेन अमृत भारत वर्जन 2.0 अच्छी खबर: कम खर्च में लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे यात्रीअच्छी खबर: कम खर्च में लंबी दूरी की

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। वंदे भारत जैसी ट्रेन में सफर करने में असमर्थ और आर्थिक रूप से कमजोर यात्रियों के लिए रेलवे अब वंदेभारत की तर्ज पर उनको किफायती दर पर यात्रा कराने जा रहा है। वंदेभारत जैसी सुविधाओं से सुज्जजित अमृत भारत ट्रेन के नए वर्जन 2.0 ट्रेन लंबी दूरी तक चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। यह ट्रेन नॉन एसी होने के बाद भी आरामदायक सीट, आधुनिक उपकरण, सुरक्षा के साथ ही कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएगी। इस ट्रेन में मध्यमवर्गीय के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी गंतव्य तक कम पैसे में सफर कर सकेंगे हालांकि अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इसका किराया वंदेभारत से काफी कम होगा।
भारतीय रेलवे अमृत भारत संस्करण 2.0 आम जनता के लिए बेहतर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कराएगा। यह ट्रेन पूरी तरह से नॉन-एसी होगी। इसमें आधुनिक उपकरण के साथ ही ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगेगा। इससे कुछ पलों में ही यह ट्रेन अच्छी खासी स्पीड पकड़ लेगी। इस ट्रेन में 22 कोच में 11 जनरल, 8 स्लीपर, 1 पैंट्रीकार और 2 दिव्यांग कोच शामिल है। यह ट्रेन विशेष रूप से आम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसकी डिजाइन की गई है।
अमृत भारत वर्जन 2.0 की विशेषताएं
अमृत भारत ट्रेन में सेमी-ऑटोमेटिक कपलर लगा है ताकि किसी प्रकार की यात्रा के दौरान झटका न लगे। इसके अलावा नई इलेक्ट्रो ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, वंदे भारत स्लीपर जैसी आरामदायक सीट, मोटे गद्दे, अतिरिक्त हैंडल, स्वच्छ और मॉड्यूलर टॉयलेट्स, अग्नि रोधक, आदि की सुविधा रहेगी। वहीं आधुनिक पैंट्रीकार में ओवन, इंडक्शन प्लेट, वॉटर प्यूरीफायर आदि रहेगा। सुरक्षा के लिए सभी कोचों में कैमरे, आपातकालीन बातचीत प्रणाली और इमरजेंसी लाइट्स को लगाया जाएगा। डिजिटल सुविधाओ में प्रत्येक यात्री के लिए मोबाइल होल्डर और चार्जिंग प्वाइंटस लगेगा। साथ ही सभी कोच ध्वनिरहित रहेगा।
प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को ट्रेन को करेंगे रवाना
सहरसा से एलटीटी जाने वाली अमृत भारत वर्जन 2.0 ट्रेन को आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की संभावना है। इसके मद्देनजर पीडीडीयू जंक्शन पर समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस क्रम में सोमवार की शाम चार बजे मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना प्लेटफार्म संख्या तीन-चार आयोजित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके आयोजन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान एडीआरएम दीलिप कुमार, सीनियर डीसीएम राजीव रंजन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।