Three-Day Training Program for Sugarcane Farmers Initiated by Chief Minister गन्ना उत्पादन बढ़ाने से जुड़ा प्रशिक्षण दिया, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThree-Day Training Program for Sugarcane Farmers Initiated by Chief Minister

गन्ना उत्पादन बढ़ाने से जुड़ा प्रशिक्षण दिया

Amroha News - गजरौला। कृषि विज्ञान केंद्र पर तीन दिवसीय मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद हरपाल

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 22 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
गन्ना उत्पादन बढ़ाने से जुड़ा प्रशिक्षण दिया

कृषि विज्ञान केंद्र पर तीन दिवसीय मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद हरपाल सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डा.एके मिश्र एवं डीसीओ मनोज कुमार ने किया। उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि तीन दिवसीय मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण के बाद सभी मास्टर्स ट्रेनर्स न्याय पंचायत स्तर पर किसानों को प्रशिक्षण देंगे। गन्ना क्षेत्रफल, उत्पादन बढ़ाने के लिए नवीन प्रजातियों की जानकारी, गन्ना खेती को अधिक लाभकारी बनाने के लिए जिले में 40 मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला के वैज्ञानिक डा.अमित तोमर ने गन्ने की नवीन, उन्नतशील प्रजातियों की जानकारी दी। डीसीओ ने गन्ना विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा.हादी हुसैन खान ने गन्ने में लगने वाले कीटों की पहचान, उनसे फसल को होने वाले नुकसान एवं बचाव से जुड़ी जानकारी दी। त्रिवेणी शुगर मिल के उप महाप्रबंधक एके तिवारी ने चीनी मिल चंदनपुर स्तर से किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।