play better cricket outside home ground too only then mi will be in ipl final hardik pandya SRH को अगर फाइनल में पहुंचना है तो होम ग्राउंड से बाहर भी अच्छा खेलना होगा: पैट कमिंस, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025play better cricket outside home ground too only then mi will be in ipl final hardik pandya

SRH को अगर फाइनल में पहुंचना है तो होम ग्राउंड से बाहर भी अच्छा खेलना होगा: पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि अगर टीम को फाइनल में जाना है तो उसे होम ग्राउंड के अलावा भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में मिली हार के बाद ये बातें कहीं।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, वार्ताFri, 18 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
SRH को अगर फाइनल में पहुंचना है तो होम ग्राउंड से बाहर भी अच्छा खेलना होगा: पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि हमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए घरेलू मैदान के अलावा बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद कमिंस ने कहा, ‘यह एक मुश्किल विकेट था। इस पर 160 का स्कोर थोड़ा कम था। यहां गेंदें रूक कर आ रही थीं। हमने अच्छी तैयारी नहीं की थी।’

कमिंस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी के दौरान अच्छा प्रयास किया। हमें विकेटों की आवश्यकता थी। ईशान, हर्षल और मैं अंतिम ओवरों के दौरान अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। हमें एक या दो अच्छे ओवर चाहिए थे। इसलिए हमने राहुल चहर को अवसर दिया था। हमें फाइनल में जाने के लिए घर से बाहर अच्छा खेलना पड़ेगा। लेकिन हम अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम पूरी समझदारी के साथ सटीक गेंदबाजी कर रहे थे। कुछ गेंदों पर शॉट खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसका श्रेय काफी हद तक गेंदबाजो जाता है कि हमने उन्हें कुछ अच्छे शॉट्स खेलने लिए मजबूर किया। हम लगातार उन्हें दबाव में रखने का प्रयास कर रहे थे। दीपक ने जो पहले कुछ ओवर किए, उन में से कुछ गेंदें रूक कर भी आईं। इसके बाद हमने धीमी गेंदों का इस्तेमाल करने का फैसला किया। इसके अलावा हमने यॉर्कर को बहुत ही चालाकी के साथ इस्तेमाल किया।’

ये भी पढ़ें:अगर जीतना है तो...SRH के कोच डेनियल वेटोरी ने खिलाड़ियों को दी क्या नसीहत?
ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप की रेस में कूदे सूर्या, पांड्या ने पर्पल कैप के लिए ठोकी दावेदारी

उन्होंने जैक्स के प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘वह आपके लिए एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक बन सकते हैं, वह अच्छे ओवर और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। आज उन्होंने यह सब किया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।