players must adapt acording to pitch says srh coach daniel vettori after loss against mi in ipl हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं होती, अगर जीतना है तो...SRH के खिलाड़ियों को कोच डेनियल वेटोरी की नसीहत, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025players must adapt acording to pitch says srh coach daniel vettori after loss against mi in ipl

हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं होती, अगर जीतना है तो...SRH के खिलाड़ियों को कोच डेनियल वेटोरी की नसीहत

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल वेटोरी ने अपने खिलाड़ियों को नसीहत दी है कि उन्हें पिच के हिसाब से ढलना ही होगा। गुरुवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस से हार के बाद उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हालात के अनुकूल ढलना ही होगा।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाFri, 18 April 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं होती, अगर जीतना है तो...SRH के खिलाड़ियों को कोच डेनियल वेटोरी की नसीहत

अपने बल्लेबाजों से कठिन पिचों के अनुरूप शैली में बदलाव का आग्रह करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं हो सकती और उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा। उन्होंने खिलाड़ियों को नसीहत दी कि जरूरी नहीं कि पिच हमारे अनुकूल हो, लिहाजा उसे समझकर उसके हिसाब से खेलने की जरूरत है।

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स 5 विकेट पर 162 रन ही बना सके। मुंबई के ऑफ स्पिनर विल जैक्स ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

विटोरी ने मैच के बाद कहा , ‘मुझे लगता है कि पिच पर किसी का नियंत्रण नहीं है तो यह तकदीर की भी बात है कि हमें ऐसे विकेट मिल रहे हैं जो हमें रास नहीं आ रहे।’

ये भी पढ़ें:हैपी बर्थडे केएल राहुल! IPL में खूब गरज रहा बल्ला, 2 बार POTM, देखें प्रदर्शन
ये भी पढ़ें:वानखेड़े में मुंबई को इन 5 धुरंधर ने दिलाई दमदार जीत, हैदराबाद के पसीने छूटे

उन्होंने कहा , ‘हमें हालात के अनुकूल ढलना ही होगा। हमें पता है कि चेन्नई में या अहमदाबाद में ऐसे हालात होंगे। हम हर जगह यह सोचकर नहीं जा सकते कि अनुकूल पिचें मिलेंगी। अब हमें यह समझकर उसके अनुरूप खेलना होगा।’

विटोरी ने कहा , ‘मुंबई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। यह कठिन पिच थी। मुंबई ने हालात को बखूबी समझा और उसका पूरा फायदा उठाया। उनके पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या जैसे शानदार गेंदबाज हैं। बीच के ओवरों में उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।