हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं होती, अगर जीतना है तो...SRH के खिलाड़ियों को कोच डेनियल वेटोरी की नसीहत
सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल वेटोरी ने अपने खिलाड़ियों को नसीहत दी है कि उन्हें पिच के हिसाब से ढलना ही होगा। गुरुवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस से हार के बाद उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हालात के अनुकूल ढलना ही होगा।

अपने बल्लेबाजों से कठिन पिचों के अनुरूप शैली में बदलाव का आग्रह करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि हर पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं हो सकती और उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा। उन्होंने खिलाड़ियों को नसीहत दी कि जरूरी नहीं कि पिच हमारे अनुकूल हो, लिहाजा उसे समझकर उसके हिसाब से खेलने की जरूरत है।
मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स 5 विकेट पर 162 रन ही बना सके। मुंबई के ऑफ स्पिनर विल जैक्स ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
विटोरी ने मैच के बाद कहा , ‘मुझे लगता है कि पिच पर किसी का नियंत्रण नहीं है तो यह तकदीर की भी बात है कि हमें ऐसे विकेट मिल रहे हैं जो हमें रास नहीं आ रहे।’
उन्होंने कहा , ‘हमें हालात के अनुकूल ढलना ही होगा। हमें पता है कि चेन्नई में या अहमदाबाद में ऐसे हालात होंगे। हम हर जगह यह सोचकर नहीं जा सकते कि अनुकूल पिचें मिलेंगी। अब हमें यह समझकर उसके अनुरूप खेलना होगा।’
विटोरी ने कहा , ‘मुंबई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। यह कठिन पिच थी। मुंबई ने हालात को बखूबी समझा और उसका पूरा फायदा उठाया। उनके पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या जैसे शानदार गेंदबाज हैं। बीच के ओवरों में उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।