VIDEO: 14 साल के सूर्यवंशी ने भुवनेश्वर से लिया 'पंगा', फिर सीनियर का खौला खून; जूनियर को दिया 'गहरा जख्म'
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आरसीबी वर्सेस आरआर मैच में भुवनेश्वर कुमार से 'पंगा' लिया। हालांकि, सीनियर भुवी ने जूनियर सूर्यवंशी को 'गहरा जख्म' दिया।

आईपीएल डेब्यू पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दिल जीतने वाले वैभव सूर्यवंशी दूसरे मैच में कोई खास छाप नहीं छोड़ सके। उन्होंने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में 12 गेंदों में 16 रन ही बनाए। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद दो छक्के लगाए। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने अपनी छोटी सी पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज भूवनेश्वर कुमार से 'पंगा' लिया। दरअसल, उन्होंने दोनों छक्के भुवनेश्वर के खिलाफ ही ठोके। हालांकि, 35 वर्षीय भुवी आरआर के सलामी बल्लेबाज से 'बदला' लेने में कामयाब रहे। चलिए, आपको दोनों की दिलचस्प टक्कर के बारे में बताते हैं।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर के सामने भुवनेश्वर ने पहला ओवर डाला, जिसमें 8 रन दिए। यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली गेंद पर छक्का मारा। इसके बाद, यशस्वी ने तीसरी और सूर्यवंशी ने पांचवीं गेंद पर सिंगक निकाला। इसके बाद, भुवी तीसरा ओवर लेकर आए। सूर्यवंशी ने इस ओवर की तूसरी गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का ठोका। उन्होंने पांचवीं गेंद पर डबल निकाला। भुवनेश्वर ने दोबारा 8 रन खर्च किए और फिर पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। सूर्यवंशी ने ओवर की शुरुआत छक्के से की। भुवनेश्वर ने शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसे सूर्यवंशी ने पुल कर फाइन लेग के बाहर भेज दिया।
छक्का लगने के बाद भुवी थोड़ा टेंशन में नजर आए। लगा कि अंदर ही अंदर उनका खून खौल रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने अनुभव की झलक दिखाई और जूनियर सूर्यवंशी को क्लीन बोल्ड कर 'गहरा जख्म' दिया। उन्होंने दूसरी गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में डाली। यह लेंथ गेंद थी। सूर्यवंशी ने रूम बनाकर लेग साड में शॉट लगाने की कोशिश की मगर गच्चा खा गए। गेंद मिडिल स्टंप से जा टकराई। सूर्यवंशी ने यशस्वी के साथ पहले विकेट के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप की। यशस्वी ने 19 गेंदों में 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रन जुटाए।
सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 20 गेंदों में 34 रन बनाए थे। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के मारे थे। सूर्यवंशी ने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स ठोककर सभी को हैरत में डाल दिया था। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने 14 साल और 23 दिन की उम्र में पहला मैच खेला। बिहार के रहने वाले सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ।